scorecardresearch
 
Advertisement

सीपी राधाकृष्णन

सीपी राधाकृष्णन

सीपी राधाकृष्णन

सीपी राधाकृष्णन (CP Radhakrishnan)को भारत का नया उपराष्ट्रपति चुन लिया गया है. उन्हें 452 वोट मिले. वह वर्तामान में महाराष्ट्र के राज्यपाल हैं. 

भाजपा संसदीय बोर्ड ने 17 अगस्त 2025 को राधाकृष्णन को उपराष्ट्रपति पद के लिए एनडीए उम्मीदवार के रूप में नामित किया था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ कई नेताओं की बैठक में इस पर सहमति बनी थी. जिसके बाद नड्डा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसका ऐलान किया था.

सी. पी. राधाकृष्णन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) से अपने युवावस्था से जुड़े  हुए हैं. तमिलनाडु के कोयंबटूर से आने वाले राधाकृष्णन का राजनीतिक जीवन लंबा और सक्रिय रहा है. वे 1998 के आम चुनावों में पहली बार कोयंबटूर लोकसभा सीट से सांसद चुने गए थे और 1999 में पुनः निर्वाचित हुए। हालांकि, 2004 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद वे 2014 और 2019 में भी कोयंबटूर से भाजपा प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़े, लेकिन दोनों बार पराजित हुए.

वे तमिलनाडु भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष भी रह चुके हैं और संगठनात्मक कार्यों में उनकी गहरी पकड़ रही है. एनडीए द्वारा उन्हें उप-राष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार बनाए जाने को दक्षिण भारत, विशेष रूप से तमिलनाडु में भाजपा के राजनीतिक विस्तार की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है.

चंद्रपुरम पोनुसामी राधाकृष्णन का जन्म 20 अक्टूबर 1957 को तमिलनाडु के तिरुप्पुर में सी. के. पोनुसामी और के. जानकी के घर हुआ था. वे कोंगु वेल्लालार गौंडर समुदाय से संबंध रखते हैं, जो तमिलनाडु के पश्चिमी भाग में प्रमुख मानी जाती है.

युवा अवस्था में वे एक कुशल टेबल टेनिस खिलाड़ी थे और कॉलेज स्तर पर चैंपियन भी रहे. उन्होंने तूतीकोरिन स्थित वी. ओ. चिदंबरम कॉलेज से बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (BBA) की डिग्री प्राप्त की है.

राधाकृष्णन की सामाजिक और राजनीतिक यात्रा मात्र 17 वर्ष की आयु में ही आरंभ हो गई थी, जब वे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) और भारतीय जनसंघ जैसे संगठनों से जुड़ गए थे। तब से लेकर अब तक वे पार्टी की विचारधारा के प्रति समर्पित रहे हैं.

एनडीए द्वारा उन्हें उप-राष्ट्रपति पद के लिए चुना जाना अनुभव, निष्ठा और क्षेत्रीय प्रतिनिधित्व का प्रतीक माना जा रहा है.
 

और पढ़ें

सीपी राधाकृष्णन न्यूज़

Advertisement
Advertisement