scorecardresearch
 
Advertisement

एएक्स-4 मिशन | Axiom-4

एएक्स-4 मिशन | Axiom-4

एएक्स-4 मिशन | Axiom-4

AX-4 मिशन, जिसे Axiom Mission 4 के नाम से जाना जाता है, एक वाणिज्यिक (निजी) मानवयुक्त अंतरिक्ष मिशन है, जिसे अमेरिकी कंपनी Axiom Space ने NASA और SpaceX के सहयोग से 8 जून को फ्लोरिडा में नासा के कैनेडी स्पेस सेंटर से लॉन्च करेगा. यह मिशन पहले 29 मई को लॉन्च होने वाला था, लेकिन कुछ तकनीकी दिक्कतों के कारण टल गया.

यह मिशन अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) की ओर भेजा गया चौथा निजी मिशन है, जो अंतरिक्ष में वाणिज्यिक गतिविधियों को बढ़ावा देने और निजी यात्रियों को अंतरिक्ष में भेजने की दिशा में एक और बड़ा कदम है. 

चार क्रूमेट में भारतीय पायलट शुभांशु शुक्ला (Shubhanshu Shukla) भी शामिल हैं. शुभांशु शुक्ला को इसरो के मानव अंतरिक्ष उड़ान कार्यक्रम (HSP) के तहत चुना गया था.

AX-4 मिशन का मुख्य उद्देश्य निजी यात्रियों को ISS तक पहुंचाना और वहां वैज्ञानिक अनुसंधान, तकनीकी परीक्षण, और शैक्षिक गतिविधियों को अंजाम देना है. इसके अतिरिक्त, यह मिशन यह दिखाने के लिए भी महत्वपूर्ण है कि कैसे निजी कंपनियां भविष्य में लो-अर्थ ऑर्बिट (Low Earth Orbit - LEO) में अपने स्वयं के अंतरिक्ष स्टेशन चला सकती हैं.

AX-4 मिशन में शामिल अंतरिक्ष यात्रियों का दल अंतरराष्ट्रीय था, जिसमें वैज्ञानिक, पूर्व अंतरिक्ष यात्री, और निजी अंतरिक्ष यात्री शामिल थे. मिशन में पेशेवरों और निजी प्रतिभागियों का यह संयोजन अंतरिक्ष में बहुआयामी सहयोग की झलक देता है. 

 

और पढ़ें

एएक्स-4 मिशन | Axiom-4 न्यूज़

Advertisement
Advertisement