scorecardresearch
 

शुभांशु शुक्ला जिस यान से लौटेंगे उसमें 263 kg स्पेस स्टेशन का कचरा भी आएगा, दो एस्ट्रोनॉट वहीं रहेंगे!

भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला एक्सिओम मिशन 4 के तहत ISS से 14 जुलाई 2025 को लौटेंगे. स्पेसएक्स ड्रैगन यान 263 किग्रा कचरा लाएगा. दो अंतरिक्ष यात्री ISS पर रहेंगे. नासा शाम 4:15 बजे IST से अनडॉकिंग का सीधा प्रसारण करेगा. मिशन में भारत, पोलैंड, हंगरी के अंतरिक्ष यात्रियों ने 60+ प्रयोग किए.

Advertisement
X
 ISS से लौट रहे हैं शुभांशु शुक्ला
ISS से लौट रहे हैं शुभांशु शुक्ला

14 जुलाई 2025 को भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के अंतरिक्ष यात्री ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला और उनके साथी अंतरिक्ष यात्रियों की टीम अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) से पृथ्वी पर वापस लौटने के लिए तैयार है. यह ऐतिहासिक मिशन, जिसे एक्सिओम मिशन 4 (Ax-4) कहा जाता है. भारत, पोलैंड और हंगरी के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है. इस मिशन में 263 किलोग्राम (लगभग 580 पाउंड) अंतरिक्ष स्टेशन का कचरा भी पृथ्वी पर लाया जाएगा, जबकि दो अंतरिक्ष यात्री ISS पर रहेंगे. आइए, इस मिशन के बारे में विस्तार से जानते हैं.

एक्सिओम मिशन 4: एक ऐतिहासिक यात्रा

एक्सिओम मिशन 4 एक निजी अंतरिक्ष मिशन है, जो नासा, स्पेसएक्स और एक्सियॉम स्पेस के सहयोग से संचालित किया गया. इस मिशन का उद्देश्य अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर वैज्ञानिक अनुसंधान, प्रौद्योगिकी प्रदर्शन और जन जागरूकता गतिविधियां करना था. इस मिशन में चार अंतरिक्ष यात्री शामिल थे...

यह भी पढ़ें: Shubhanshu Shukla Return: 14 जुलाई को स्पेस स्टेशन छोड़ेंगे, 15 को कैलिफोर्निया के पास समंदर में उतरेंगे

Shubhanshu Shuklas Return from ISS

  • पैगी व्हिटसन (कमांडर): नासा की पूर्व अंतरिक्ष यात्री और एक्सियॉम स्पेस की मानव अंतरिक्ष उड़ान निदेशक.
  • शुभांशु शुक्ला (पायलट): ISRO के अंतरिक्ष यात्री और भारतीय वायु सेना के ग्रुप कैप्टन, जो भारत के दूसरे अंतरिक्ष यात्री हैं.
  • स्लावोश उज़नांस्की-विस्निव्स्की (मिशन विशेषज्ञ): यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी (ESA) के प्रोजेक्ट अंतरिक्ष यात्री, जो पोलैंड का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं.
  • टिबोर कपु (मिशन विशेषज्ञ): हंगरी के HUNOR (हंगेरियन टू ऑर्बिट) प्रोग्राम के अंतरिक्ष यात्री.

यह मिशन भारत, पोलैंड और हंगरी के लिए विशेष रूप से महत्वपूर्ण है, क्योंकि यह इन देशों के पहले अंतरिक्ष यात्रियों को ISS पर ले गया. यह भारत के लिए 41 साल बाद अंतरिक्ष में मानव उड़ान का दूसरा अवसर था, जब 1984 में राकेश शर्मा ने सोवियत संघ के सैल्यूट-7 स्टेशन की यात्रा की थी.

Advertisement

Shubhanshu Shuklas Return from ISS

वापसी की तैयारी और कचरे का ट्रांसपोर्ट

14 जुलाई 2025 को, एक्सिओम मिशन 4 का चालक दल ISS से विदा लेगा. स्पेसएक्स ड्रैगन यान सुबह 7:05 बजे EDT (4:35 बजे IST) हार्मनी मॉड्यूल से अलग होगा. कैलिफोर्निया तट पर स्प्लैशडाउन के लिए पृथ्वी की ओर लौटेगा. इस यान में 263 किलोग्राम (580 पाउंड से अधिक) कचरा होगा, जिसमें नासा का हार्डवेयर और 60 से अधिक प्रयोगों का डेटा शामिल है.

नासा इस प्रक्रिया का सीधा प्रसारण NASA+ पर करेगा, जिसकी समय सारिणी इस प्रकार है...

  • 2:00 बजे IST: हैच बंद करने का प्रसारण शुरू.
  • 2:25 बजे IST: चालक दल यान में प्रवेश करेगा और हैच बंद होगा.
  • 4:15 बजे IST: अनडॉकिंग कवरेज शुरू, जो NASA+, एक्सिओम स्पेस और स्पेसएक्स चैनलों पर उपलब्ध होगा.
  • 4:35 बजे IST: ड्रैगन यान ISS से अलग होगा.

नासा का प्रसारण अनडॉकिंग के लगभग 30 मिनट बाद समाप्त होगा, जिसके बाद एक्सिओम स्पेस अपनी वेबसाइट पर री-एंट्री और स्प्लैशडाउन का प्रसारण करेगा. हालांकि, पोलैंड और हंगरी के दो अंतरिक्ष यात्री ISS पर रहेंगे. संभवतः एक्सपेडिशन 73 के हिस्से के रूप में स्टेशन पर रहेंगे. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement