scorecardresearch
 

Sadhu Yadav On Tej Pratap Yadav: 'लालू यादव का फैसला सही, बिहार चुनाव पर इसका असर नहीं होगा', तेज प्रताप को पार्टी-परिवार से निकाले जाने पर बोले मामा साधु यादव

Sadhu Yadav On Tej Pratap Yadav: राजद से तेज प्रताप यादव को निष्कासित किए जाने पर उनके मामा साधु यादव ने लालू यादव के फैसले को सही बताया है. उन्होंने कहा, 'परिवार के मुखिया ने जो बयान दिया है, वही सही है, इस फैसले पर कोई बहस नहीं हो सकती.' साधु यादव ने कहा कि मेरी परिवार के लोगों से कोई बातचीत नहीं हुई है. तेज प्रताप को पार्टी से निकाले जाने का असर बिहार चुनाव पर नहीं होगा.

Advertisement
X
तेज प्रताप यादव को लेकर साधु यादव का बयान आया है
तेज प्रताप यादव को लेकर साधु यादव का बयान आया है

राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने तेज प्रताप यादव को पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है और पारिवारिक रिश्ते तोड़ने की भी घोषणा की है. इसके बाद अब तेज प्रताप के मामा साधु यादव की प्रतिक्रिया सामने आई है. साधु यादव ने कहा है कि लालू यादव का फैसला सही है. उन्होंने कहा, 'परिवार के मुखिया ने जो बयान दिया है, वही सही है, इस फैसले पर कोई बहस नहीं हो सकती.' साधु यादव ने कहा कि मेरी परिवार के लोगों से कोई बातचीत नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि तेज प्रताप को पार्टी से निकाले जाने का असर बिहार चुनाव पर नहीं होगा. देश में पहले भी लोग ऐसा करते रहे हैं, यह कोई नई बात नहीं है. हालांकि, साधु यादव ने अनुष्का यादव के साथ तेज प्रताप के फोटो पर चुप्पी साध ली. उन्होंने कहा, हम इस पर कोई टीका टिप्पणी नहीं करेंगे.

साधु यादव ने तेज प्रताप मामले में कोई अलग राय नहीं दी और स्पष्ट संकेत दिया कि वे लालू यादव के फैसले के साथ हैं. तेज प्रताप को लेकर चल रही राजनीतिक और पारिवारिक हलचल के बीच यह बयान अहम माना जा रहा है. 

अनुष्का यादव के भाई ने दिया बयान
इस बीच तेज प्रताप की गर्लफ्रेंड अनुष्का यादव के भाई का भी बयान आया है. उन्होंने आजतक से बातचीत में कहा कि अनुष्का मेरी छोटी बहन है और उसके हर फैसले को मानकर मैं एक बड़े भाई की तरह फर्ज निभाऊंगा. आकाश ने कहा, ''अनुष्का मेरी छोटी बहन है और उसका जो भी फैसला होगा, मैं एक बड़े भाई का फर्ज निभाऊंगा.'

दोनों की शादी पर कही ये बात
अनुष्का यादव के भाई आकाश यादव ने तेज प्रताप यादव के साथ उनकी बहन के रिश्ते को लेकर स्थिति स्पष्ट करते हुए कहा कि तेज प्रताप और अनुष्का की शादी हुई या नहीं, इस पर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की जा सकती, क्योंकि यह पूरी तरह एक निजी मामला है. उन्होंने बताया कि अनुष्का इस वक्त घर पर हैं और जब वह इस विषय पर बोलेंगी, तब स्थिति और स्पष्ट होगी.

Advertisement

क्या तेज प्रताप ने कोई बलात्कार किया है? 
राजद से तेज प्रताप यादव को निकाले जाने पर आकाश यादव ने कड़ी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, 'क्या तेज प्रताप ने कोई अपराध किया है? क्या उन्होंने बलात्कार किया है या किसी पर कोई दाग लगाया है?' उन्होंने राजद के इस फैसले की निंदा करते हुए कहा कि लोकतंत्र में किसी को भी समाज का ठेकेदार बनने का अधिकार नहीं है.

'बहन के चरित्र को लेकर बेबुनियाद बातें फैलाई जा रही हैं'
लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव को सम्मानजनक बताते हुए अनुष्का यादव के भाई आकाश यादव ने कहा कि वे लालू परिवार को यह सलाह देना चाहते हैं कि उनकी बहन के चरित्र को लेकर जो बेबुनियाद बातें फैलाई जा रही हैं, वह पूरी तरह से अनुचित हैं. उन्होंने तेजस्वी यादव से अपील की कि अब दो परिवारों की प्रतिष्ठा को बनाए रखना उनकी जिम्मेदारी है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement