scorecardresearch
 
Advertisement

China में टूटी कुदरती आफत, बाढ़ में बह गईं कारें? VIRAL VIDEO की सच्चाई

China में टूटी कुदरती आफत, बाढ़ में बह गईं कारें? VIRAL VIDEO की सच्चाई

अमेरिका समेत दुनिया के कई देश कोरोना के लिए चीन को जिम्मेदार मानते हैं, कई लोग तो कोरोना को चीन की साजिश भी बता रहे हैं. कोरोना महामारी की वजह से चीन के खिलाफ दुनिया भर में जबरदस्त गुस्सा है. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप तो कई बार सार्वजनिक तौर पर चीन पर निशान भी साध चुके हैं. कोरोना से मची तबाही के बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में बाढ़ में सड़क पर खड़ी भारी भरकम गाड़ियां तिनके की तरह बहती नज़र आ रही हैं. दावा किया जा रहा है कि ये वीडियो चीन में आई सुनामी का है. वीडियो को शेयर करते हुए एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा है कि चीन ने वायरस भेजकर दुनिया को धोखा दिया अब ऊपर वाला उसे धोखा दे रहा है. क्या है इस वायरल तस्वीर का सच?

This week, a video of a tsunami has gone viral on social media in which people can be seen standing on a rooftop and watching as vehicles, homes, and parts of buildings are swept away in the rush of floodwater below. This video has been circulated online over the years with the claim that it shows the aftermath of a tsunami in China. A Facebook page recently shared this video and wrote, China betrayed the world by sending the virus, now the Almighty will betray it. Know the truth behind the viral video.

Advertisement
Advertisement