ज्योतिष शैलेंद्र पांडेय इस वीडियो में बात करेंगे कि भगवान शिव के किस स्वरूप की पूजा करने से आपको ज्ञान, विद्या, संगीत और कला का वरदान मिलता है. ज्योतिष के अनुसार शिव ने ही दुनिया में समस्त नृत्य संगीत और कला का आविष्कार किया है. नृत्य कला के तमाम भेद और सूक्ष्म चीजें भी शिव ने अपने शिष्यों को बताई और समझाईं हैं. उन्होंने ऐसे नृत्यों का सृजन किया जिसका असर हमारे मन शरीर और आत्मा पर पड़ता है.जीवन में सुख और शांति के लिए तथा आनंद का अनुभव करने के लिए नटराज स्वरुप की पूजा की जाती है. ज्ञान, विज्ञान, कला, संगीत और अभिनय के क्षेत्र में सफलता के लिए भी इनकी पूजा उत्तम होती है. सावन के सोमवार को घर में सफेद रंग के नटराज की स्थापना सर्वोत्तम मानी जाती है. इनकी उपासना में सफ़ेद रंग के फूल अर्पित करें. देखें वीडियो.
In this video, astrologer Shailendra Pandey will discuss to get boon of knowledge, learning, music, and art which form of Lord Shiva needs to be worshipped. According to the astrologer, to get the gift of these things, you need to worship the Lord of dance also known as Nataraja. It is considered auspicious to establish white-colored Nataraja in the house on Monday of Sawan. Watch the video to know more.