scorecardresearch
 
Advertisement

दी लल्लनटॉप शो: अनुच्छेद 370 पर जेडीयू ने लिया यू-टर्न

दी लल्लनटॉप शो: अनुच्छेद 370 पर जेडीयू ने लिया यू-टर्न

जम्मू-कश्मीर में धारा 370 को हटाए जाने के मसले पर संसद में खुलकर विरोध दर्ज करा चुके जनता दल यूनाइटेड(जदयू) ने लिया यू-टर्न. बीजेपी के इस सहयोगी दल ने अब कहा है कि जब संसद में विरोध के बावजूद धारा 370 के अहम प्रावधान हट गए तो अब इसे स्वीकार किया जाना चाहिए. वहीं सदन में धारा 370 के मसले पर सरकार के विरोध के अपने निर्णय का बचाव करते हुए जेडीयू के संगठन महासचिव आरसीपी सिंह ने कहा कि स्वर्गीय जॉर्ज फर्नांडिस की आत्मा को ठेस न पहुंचे, इसलिए जेडीयू ने जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाने का संसद में विरोध किया था. दी लल्लनटॉप शो में देखें दिनभर की बड़ी खबरें.

The Janata Dal (United), on Wednesday made a U turn on the issue of scrapping Article 370 in Jammu and Kashmir and supported the Centre decision. Earlier, the party MPs had walked out of the Rajya Sabha to opposing the move. Why the ruling party in Bihar changed their stand on the issue, find out here. Also know the top newsmakers of the day.

Advertisement
Advertisement