किस्मत कनेक्शन में आज आपको बताएंगे क्या होता है पितृपक्ष? जिन पूर्वजों को देहांत हो चुका है. उन्हें पितृ मानते हैं, व्यक्ति की मृत्यु के बाद जब तक उसका जन्म नहीं होता वो सूक्ष्म लोक में रहता है. पितरों का आशीर्वाद सूक्ष्मलोक से परिवार वालों को मिलता है, पितृपक्ष में पितृ धरती पर आकर अपने लोगों पर ध्यान देते हैं. उन्हें आशीर्वाद देकर उनकी समस्याएं दूर करते हैं, पितृपक्ष में हम लोग अपने पितरों को याद करते हैं.
The Pitru Paksha Shradh commence on the Purnima or Full Moon Day (at times the next day) and conclude on Amavasya or the New Moon Day.