scorecardresearch
 
Advertisement

WhatsApp ने लॉन्च किया नया फीचर, देखने के बाद डिलीट हो जाएंगे फोटोज और वीडियो

WhatsApp ने लॉन्च किया नया फीचर, देखने के बाद डिलीट हो जाएंगे फोटोज और वीडियो

डिजिटल युग में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की झड़ी लगी है. जिसने डिजिटल दुनिया का नक्शा भी बदलकर रख दिया है. सैकड़ों-हजारों किलोमीटर की दूरियां अब सिर्फ एक क्लिक तक सीमित कर रह गई है. आज के जमाने में व्यक्ति अपनी निजता के अधिकार को लेकर चिंतित रहते हैं. उनकी ये चिंता अब कुछ हद तक कम होने वाली है. केंद्र सरकार के नए आईटी कानून को लेकर अदालती दहलीज पर खड़ा व्हाट्सऐप अपने यूजर्स के लिए नया फीचर लेकर आया है. ताकि व्हाट्सऐप यूजर्स की निजता का अधिकार और मजबूत हो सके. व्हाट्सऐप ने 'व्यू वन्स' नाम का फीचर इंट्रोड्यूज किया है. जिसके इस्तेमाल पर फोटो या वीडियो, कॉन्टैक्ट की तरफ से एकबार ही देखे जाने के बाद गायब हो जाता है. देखें वीडियो.

WhatsApp has brought a new feature for its users who are concerned about privacy. WhatsApp has introduced a feature called 'View Once'. On the use of which the photo or video disappears after being viewed from the contact's side. According to the expert, this feature of WhatsApp will strengthen the right to the privacy policy of the government. Watch video.

Advertisement
Advertisement