महंगे पेट्रोल डीजल से जनता तकलीफ में है ये बात सरकार भी जानती है...और सरकार को भी पता है कि अगर पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमत पर लगाम नहीं लगी तो बात हाथ से निकल सकती है. ऐसे में सरकार सस्ते विकल्पों पर तेजी से काम कर रही है...और सरकार जनता को पेट्रोल डीजल का सस्ता ऑप्शन देने के बारे में सोच रही है. दरअसल सरकार ने साफ किया है कि देश में जल्द पेट्रोल पंप पर एथेनॉल ईंधन विकल्प के तौर पर मिलेगा. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के मुताबिक एथेनॉल की कीमत 60 से 65 रुपए प्रति लीटर से ज्यादा नहीं होगी. देखें वीडियो.
Amid the hike in diesel and petrol prices government is working fast on cheap alternatives. The government has made it clear that soon ethanol will be available as a fuel option at petrol pumps in the country. According to Union Minister Nitin Gadkari, the price of ethanol will not exceed Rs 60 to 65 per liter. Watch video.