scorecardresearch
 
Advertisement

100 का भाव पुराना, इस शहरों में 111 रुपये के ऊपर पहुंचा Petrol, देखें कहां कितना दाम

100 का भाव पुराना, इस शहरों में 111 रुपये के ऊपर पहुंचा Petrol, देखें कहां कितना दाम

पेट्रोल डीजल की महंगाई थमने का नाम नहीं ले रही है. आज भी कीमतों में इजाफा हुआ है जिसके बाद देश के कुछ हिस्सों में एक लीटर पेट्रोल की कीमत रिकॉर्ड 111 रुपए के पार पहुंच गई है. जनता बेहाल है, लोग तरह तरह से विरोध जता रहे हैं लेकिन सरकार के पास अभी तक इसका कोई हल नहीं है. बंगाल में महंगे तेल के खिलाफ ममता बनर्जी की पार्टी ने मोर्चा खोला तो उत्तर भारत में कांग्रेस और बाकी दल जनता की हाय हाय को आवाज दे रहे हैं. फतेहाबाद में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने बाइक को बाय बाय बोलकर साइकिल उठाई और तेल की महंगाई के खिलाफ अलख जगाने शहर की सड़कों पर निकल पड़े. देखें

Petrol and diesel prices across the nation have seen a spike once more on Saturday. As fuel rates touch an all-time high in India, petrol rates have crossed the Rs 100-a-litre mark in many cities. In MP' Balaghat and Rajsthan's Sri Ganganagar, the fuel rate crossed the Rs 111-a-litre mark. Watch video to know more.

Advertisement
Advertisement