scorecardresearch
 

Petrol-Diesel Price Today: ऐतिहासिक ऊंचाई पर पेट्रोल-डीजल के दाम, जानें आज का भाव

Today Petrol and Diesel Prices: गुरुवार को पेट्रोल-डीजल की कीमतों में हुई बढ़ोतरी के बाद शुक्रवार को भाव में कोई फेरबदल नहीं किया गया है. दिल्ली-मुंबई समेत सभी महानगरों में पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर से महंगा हो गया है.

Advertisement
X
Petrol and Diesel Price today in India Latest Updates 09 July 2021: पेट्रोल-डीजल की कीमत
Petrol and Diesel Price today in India Latest Updates 09 July 2021: पेट्रोल-डीजल की कीमत

Petrol and Diesel Price Today 09 July 2021 Latest Updates: नए पेट्रोलियम मंत्री के तौर पर हरदीप सिंह पुरी (Hardeep Singh Puri) के पदभार संभालने के बाद आज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई फेरबदल नहीं हुआ है. हालांकि, इसके बावजूद कीमतों के लगातार बढ़ने के कारण पेट्रोल-डीजल के भाव ऐतिहासिक ऊंचाई पर हैं. ईंधन की कीमत स्थिर रहने के बाद दिल्ली में पेट्रोल 100.56 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.62 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है. आधे से ज्यादा देश में पहले ही 100 रुपए का आंकड़ा पार कर चुकी पेट्रोल की कीमत मुंबई में 106.59 रुपए प्रति लीटर है. वहीं मुंबई में डीजल की कीमत 97.18 रुपए प्रति लीटर है.

जानें प्रमुख महानगरों में पेट्रोल-डीजल की कीमत
दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में पेट्रोल और डीजल की कीमत रुपये प्रति लीटर में इस प्रकार है... 

शहर पेट्रोल की कीमत प्रति लीटर डीजल की कीमत प्रति लीटर
दिल्ली 100.56 89.62
मुंबई 106.59 97.18
चेन्नई 101.37 94.15
कोलकाता 100.62   92.65
बेंगलुरु 103.93   94.99 
चंडीगढ़ 96.70 89.25 
पटना 102.79 95.14 
लखनऊ 97.67 90.01 
भोपाल 108.88 98.40 
रांची 95.70 94.58 

गुरुवार को बढ़े दाम
गुरुवार को सरकारी पेट्रोलियम कंपनियों ने पेट्रोल की कीमत में 35 पैसा प्रति लीटर जबकि डीजल में 9 पैसे की बढ़ोतरी की थी. ईंधनों की कीमतों में हुई इस बढ़ोतरी के साथ ही उनकी कीमतें एक नई ऊंचाई पर पहुंच गई हैं. हलांकि, महंगे पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर नए पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि वह अधिकारियों से पूरी जानकारी मिलने के बाद ही इस विषय पर कोई टिप्प्णी करेंगे.

Advertisement

उन्होंने कहा, 'मुझे थोड़ा समय दीजिए. मुझे विषयों पर जानकारी हासिल करने की जरूरत है. मैंने इस इमारत (मंत्रालय) में बस कदम ही रखा है, ऐसे में मेरे लिए इसपर (ईंधनों की कीमत) कुछ कहना गलत होगा. मेरा औपचारिक प्रशिक्षण एक ऐसे क्षेत्र में रहा है जहां पूरी जानकारी के बिना टिप्पणी नहीं की जाती.' 1974 बैच के भारतीय विदेश सेवा अधिकारी पुरी ऐसे समय में मंत्री बने हैं जब देश ईंधनों की कीमतों में वृद्धि से जूझ रहा है.

पुरी ने इस मंत्रालय में धर्मेंद्र प्रधान की जगह ली है. मंत्रिमंडल में की गयी फेरबदल के तहत प्रधान को मानव संसाधन विकास और कौशल विकास मंत्री बनाया गया है.

इन राज्यों में पेट्रोल ने लगाया शतक
दिल्ली, पश्चिम बंगाल, राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, जम्मू-कश्मीर, ओडिशा, तमिलनाडु, केरल, बिहार, पंजाब, लद्दाख और सिक्कम में पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर के पार हो गया है. वहीं, डीजल भी राजस्थान, ओडिशा और मध्य प्रदेश में कुछ स्थानों पर 100 रुपये प्रति लीटर के पार हो चुका है.

SMS से जानें अपने शहर में पेट्रोल-डीजल की कीमत
पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) के दाम प्रतिदिन अपडेट किए जाते हैं. ऐसे में आप सिर्फ एक SMS के जरिए रोज अपने शहर में पेट्रोल-डीजल की कीमत जान सकते हैं. इसके लिए इंडियन ऑयल (IOCL) के ग्राहकों को  RSP कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा. अपने शहर का RSP कोड जानने के लिए यहां क्लिक करें.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement