आज चाल चक्र के इस एपिसोड में हम बात करेंगे आपके वैवाहिक जीवन की दिक्कतों के बारे में. वैवाहिक जीवन के टूटने में सबसे बड़ी भूमिका शनि निभाता है. अगर शनि का सम्बन्ध विवाह भाव या इसके ग्रह से हो, तो विवाह भंग होता ही है. शनि अगर विवाह भंग करने का कारण हो तो इसके पीछे घर के लोग जिम्मेदार देखे जाते हैं और यहां जब सम्बन्ध टूटता है तो उसमे बहुत समय भी लग जाता है. अगर शनि की वजह से वैवाहिक जीवन में समस्या आ रही हो तो शिव जी को नित्य प्रातः जल चढ़ाएं. साथ ही हर शनिवार को लोहे के बर्तन में भरकर सरसों के तेल का दान करें. इस एपिसोड में साथ ही पंडित शैलेंद पांडेय से जानिए आपना राशिफल. देखिए चाल चक्र.
Today in Chaal Chakra Pandit Shailendra Pandey will tell you about the planets which are responsible for problems related to married life. We will also talk about how these planets affect our luck and our relationships. Our astrologer Shailendra Pandey will also predict your daily horoscope, watch Chaal Chakra.