एस्ट्रो अंकल में आज जाने कैसे पूरे होंगे संकष्टी चतुर्थी पर अरमान. गुरूवार को शुभ स्वाति नक्षत्र है, गणेश जी सारी परेशानियों को दूर करेंगे, मनोकामनाएं पूरी होंगी, जीवन सुखी होगा. प्यार में सफलता मिलेगी, शादी की परेशानी दूर होगी, गलत संगति से बचाव होगा. व्रत रखें, गणेश जी को दूर्वा घास की माला चढ़ाएं, पीले फूल और लड्डु चढ़ाएं, पीले गेंद के फूलों की पुष्पांजलि दें, मंत्र जपें. इसके अलावा जाने राशिफल के बारे में.