एस्ट्रो अंकल में आज हम बात करेंगे अपरा एकादशी की महिमा और महत्व की. अपरा एकादशी पर किस तरीके से भगवान विष्णु की पूजा करें ताकि अनजाने में हुई गलती का दुष्प्रभाव आप पर न आये. ज्येष्ठ मास में कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को अपरा एकादशी के रूप में मनाया जाता है. अपरा एकादशी पर अनजाने में हुई गलतियों और पापों को नष्ट के लिए भगवान विष्णु की पूजा अर्चना की जाती है. अपरा एकादशी पर विष्णु यंत्र की पूजा अर्चना भी की जाती है. अपरा एकादशी पर श्रद्धालु पूरा दिन व्रत रहकर शाम के समय भगवान विष्णु की पूजा अर्चना करते हैं जिससे उनको मनोवांछित फल मिल सके. अपनी गलतियों की क्षमा प्राप्ति के लिए अपरा एकादशी पर विधि विधान से पूजा अर्चना करने से भगवान विष्णु की कृपा अवश्य मिलती हैं.
Today in Astro Uncle we will talk about the importance apara ekadashi. We will also tell you how to worship Lord Vishnu on Apara Ekadashi. Apara Ekadashi is performed for atonement of your sins. Watch video.