scorecardresearch
 
Advertisement
टिप्स-ट्रिक्स

JioFiber को इस तरह सालभर फ्री में करें यूज, हाई स्पीड इंटरनेट के अलावा भी कई बेनिफिट्स मुफ्त

Jio
  • 1/6

Reliance Jio नए कस्टमर्स को JioFiber से जोड़ना चाहता है. इसके लिए वो कई ऑफर दे रहा है. कंपनी नए कस्टमर्स को जोड़ने के लिए एक महीने के लिए JioFiber सर्विस फ्री में दे रही है. इसके अलावा कंपनी इसे सालभर के लिए भी फ्री में यूज करने का मौका दे रही है. 

Jio
  • 2/6

अगर आप नए JioFiber कस्टमर हैं तो आपको ऑफिशियली 30 दिन के लिए इसका फ्री ट्रायल दिया जाता है. इसे आसान भाषा में कहे तो JioFiber के सभी नए कस्टमर्स को एक महीने के लिए इसकी सर्विस फ्री ऑफ कॉस्ट दी जाती है. 

Jio Fiber
  • 3/6

अगर आप सिर्फ डेटा चाहते हैं तो Jio आपसे 1500 रुपये का रिफंडेबल अमाउंट चार्ज करेगा. इस प्लान में आपको 150Mbps स्पीड बिना किसी डेटा लिमिट के और WiFi ONT Modem देता है. अगर आप इस ब्रांडबैंड कनेक्शन के साथ ओटीटी प्लेटफॉर्म्स का सब्सक्रिप्शन लेना चाहते हैं तो आपको 2500 रुपये का रिफंडेबल अमाउंट जमा करवाना होगा. नए कस्टमर्स के लिए ये भी एक महीने के लिए फ्री होता है. इसमें 13 ओटीटी प्लेटफॉर्म का सब्सक्रिप्शन दिया जाता है.

Advertisement
Jio Fiber
  • 4/6

आपको बता दें कि 150Mbps स्पीड सिर्फ ट्रायल पीरियड के दौरान दी जाती है. इसके बाद सब्सक्राइब्ड प्लान के हिसाब से बेनिफिट्स मिलते हैं. अगर आप सब्सक्रिप्शन नहीं चाहते हैं, फिर भी आप इसे सालभर के लिए चला सकते हैं. इसके लिए कंपनी प्रोमोशनल ऑफर देती है. 

Jio Fiber
  • 5/6

Jio उन कस्टमर्स को एक महीने के लिए JioFiber सर्विस फ्री देती है जो नए रेफ्रेंस देते है. यानी अगर आप के रेफर करने पर किसी कस्टमर ने JioFiber लिया तो आपको और आपके दोस्त तो एक महीने के लिए फ्री में JioFiber सर्विस मिलेगी. 

Jio Fiber
  • 6/6

एक साल में आप इसे कई बार रेफर कर सकते हैं. इसके लिए कोई लिमिट नहीं है. अगर 12 लोगों को आपने अपने रेफर से नया JioFiber कनेक्शन दिलवा दिया तो आपको 12 महीने यानी एक साल इसकी सर्विस फ्री मिलेगी. इसके लिए My Jio ऐप में जाकर JioFiber में जाकर रेफर अ फ्रेंड वाले ऑप्शन को सेलेक्ट करके आप इसे रेफर कर सकते हैं.

Advertisement
Advertisement