scorecardresearch
 

Vivo V50 Elite Edition लॉन्च, मिलेगा 50MP का फ्रंट कैमरा, कंपनी फ्री दे रही TWS

Vivo V50 Elite Editions Price in India: वीवो ने भारतीय बाजार में अपना नया हैंडसेट लॉन्च कर दिया है. ये स्मार्टफोन Vivo V50 वाले फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के साथ आता है. इसमें आपको 50MP + 50MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप और 50MP का फ्रंट कैमरा मिलता है. स्मार्टफोन के साथ बॉक्स में आपको TWS मिलेगा. आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स.

Advertisement
X
Vivo V50 Elite Edition
Vivo V50 Elite Edition

Vivo V50 Elite Edition भारत में लॉन्च हो गया है. ये स्मार्टफोन कुछ नया नहीं बल्कि Vivo V50 का ही एक वेरिएंट है. इसके बाक्स में आपको Vivo V50 स्मार्टफोन के साथ TWS भी मिलते हैं. फोन के स्पेसिफिकेशन्स में कोई बदलाव नहीं किया गया है. डिजाइन से लेकर कैमरा तक आपको Vivo V50 वाले ही फीचर्स मिलेंगे. 

हैंडसेट AMOLED डिस्प्ले, Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर, 50MP के मेन लेंस वाले डुअल कैमरा सेटअप के साथ आता है. स्मार्टफोन में 6000mAh की बैटरी दी गई है, जो फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है. आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स. 

कितनी है कीमत? 

Vivo V50 Elite Edition को कंपनी ने 41,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया है. ये वेरिएंट सिर्फ एक कॉन्फिग्रेशन 12GB RAM + 512GB स्टोरेज में आता है. इसमें आपको रोज रेड कलर ऑप्शन मिलेगा. बता दें कि सेम कॉन्फिग्रेशन वाला नॉर्मल Vivo V50 स्मार्टफोन 40,999 रुपये में आता है. 

यह भी पढ़ें: Vivo X200 FE की डिटेल्स लीक, जल्द हो सकता है भारत में लॉन्च, इतनी हो सकती है कीमत

Vivo V50 Elite Edition में आपको स्मार्टफोन के साथ TWS डार्क इंडिगो कलर में मिलता है. इस हैंडसेट को आप आज से Flipkart और Amazon से खरीद सकते हैं. कंपनी इस पर 3000 रुपये का इंस्टैंट बैंक डिस्काउंट HDFC, SBI और Axis बैंक कार्ड पर मिल रहा है. 

Advertisement

क्या हैं स्पेसिफिकेशन्स? 

Vivo V50 में आपको 6.77-inch का FHD+ क्वाड कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट और 4500Nits की पीक ब्राइटनेस के साथ आता है. इसमें Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर दिया गया है. डिवाइस डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है. 

यह भी पढ़ें: भारतीय स्मार्टफोन के बाजार में गिरावट, Vivo ने मारी बाजी, Xiaomi इस पॉजिशन पर पहुंचा

इसमें 50MP के प्राइमरी कैमरा के साथ 50MP का वॉइड एंगल लेंस मिलेगा. वहीं फ्रंट में कंपनी ने 50MP का सेल्फी कैमरा दिया है. डिवाइस को पावर देने के लिए 6000mAh की बैटरी दी गई है, जो 90W की चार्जिंग सपोर्ट करती है. फोन Android 15 पर बेस्ड Funtouch OS 15 पर काम करता है. इसे तीन साल का सॉफ्टवेयर और चार साल का सिक्योरिटी अपडेट मिलेगा.

---- समाप्त ----
Live TV

TOPICS:
Advertisement
Advertisement