scorecardresearch
 

आ रहा है Vivo X200 Ultra, मिलेगा DSLR कैमरे जैसा फीचर, ये होंगे फीचर्स

Vivo X200 Ultra को चीन में 21 अप्रैल को लॉन्च किया जाएगा और इस हैंडसेट के साथ कैमरा असेसरीज किट को भी पेश किया जा सकता है. Vivo के साथ आने वाली ये असेसरीज आपको DSLR Camera लेंस की याद दिला सकता है. इसकी मदद से यूजर्स को कॉम्पैक्ट डिजाइन के साथ बेहतर जूम और पिक्कचर क्वालिटी देखने को मिलेगी.

Advertisement
X
Source: Vivo/ Weibo
Source: Vivo/ Weibo

Vivo नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन ला रहा है, जिसका नाम Vivo X200 Ultra होगा. यह लॉन्चिंग 21 अप्रैल को होगा. इस मोबाइल को लेकर जानकारी सामने आई है कि उसमें 200-Megapixel Periscope Telephoto कैमरा लेंस मिलेगा और फोटोग्राफी किट असेसरीज भी मिलेगी. 

Advertisement

Vivo ने इस असेसरीज को लेकर टीज किया है. इसकी मदद से यूजर्स बेहतर फोटोग्राफी एक्सपीरियंस कर पाएंगे. एडिशनल किट की बदौलत यूजर्स बेहतर जूम देखने को मिलेगा. जानकारी के मुताबिक, एक्सटर्नल टेलीफोटो लेंस को ZEISS के लिए तैयार किया गया है और इसे चौथा लेंस कहा जा रहा है. 

200MP का टेलीफोटो सेंसर मिलेगा

Vivo ने चीनी माइक्रोब्लॉगिंग साइट Weibo पर पोस्ट किया है और वहां Add-On Lens के यूज को लेकर बताया है. यूजर्स को 200MP का टेलीफोटो सेंसर मिलेगा और वहां यूजर्स को 200mm ऑप्टीकल जूम की सुविधा मिलती है. 

Vivo X200 Ultra में फोटोग्राफी किट मिलेगा 

Vivo X200 Ultra के फोटोग्राफी किट को कस्टम एडेप्टर के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है. यहां यूजर्स को 13 High-Transmittance Glass लेंस अरेंजमेंट मिलेगा, जो केप्लर स्ट्रक्चर के अंदर तीन ऑप्टीकल ग्रुप में लगाए जाएंगे. इसकी मदद से स्मार्टफोन में कॉम्पैक्ट बॉडी होने के बावजूद बेहतर जूम क्वालिटी मिलेगी. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy S25 Edge की डिटेल्स लीक, अगले महीने लॉन्च हो सकता है स्मार्टफोन

Vivo के इस हैंडसेट के साथ दो डिजाइन को शोकेश किया

सामने आए टीजर से पता चलता है कि Vivo के इस हैंडसेट के साथ दो डिजाइन को शोकेश किया है, जिसमें एक विंटेज कैमरा जैसा डिजाइन भी शामिल है. इसमें एक शटर बटन, USB-Type C Port और  2,300mAh की बैटरी मिलेगी. 

यह भी पढ़ें: किस ब्रांड का खरीदना चाहिए स्मार्टफोन, जो सालों-साल कर सकेंगे यूज

Vivo X200 Ultra के संभावित फीचर्स 

Vivo X200 Ultra में यूजर्स को तीन कैमरा लेंस मिलेगा, जो ZEISS ने तैयार किया है. इसमें एक 85mm Telephoto Lens , 14mm Ultra-Wide Angle लेंस और 35mm Humanistic documentary Lens मिलेगा. 

Vivo X200 Ultra में डेडिकेटेड फिजिकल बटन मिलेगा 

Vivo X200 Ultra में डेडिकेटेड फिजिकल कैमरा बटन मिलेगा. इसमें 6.82-inch 2K curved OLED स्क्रीन मिलेगा, जिसके साथ 120Hz का रिफ्रेश रेट्स मिलेगा. इस हैंडसेट में 6,000mah की बैटरी मिल सकती है, जो 90W Fast Charging और वायरलेस चार्जिंग मिलेगा. इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा. 

Live TV

TOPICS:
Advertisement
Advertisement