scorecardresearch
 

Vivo Y19 5G भारत में लॉन्च, सस्ते में मिलेगा 5500mAh बैटरी वाला फोन, इतनी है कीमत

Vivo Y19 5G Price in India: वीवो ने अपना नया फोन लॉन्च कर दिया है, जो एंट्री लेवल सेगमेंट में आता है. कंपनी का लेटेस्ट 5G फोन डुअल रियर कैमरा सेटअप और 5500mAh की बैटरी के साथ आता है. इसमें 6GB RAM और 128GB स्टोरेज तक का ऑप्शन मिलता है. इस फोन को आप फ्लिपकार्ट और वीवो की आधिकारिक वेबसाइट से खरीद सकते हैं.

Advertisement
X
Vivo Y19 5G
Vivo Y19 5G

Vivo ने भारतीय बाजार में नया स्मार्टफोन Vivo Y19 5G लॉन्च कर दिया है. ये फोन ऑक्टाकोर प्रोसेसर और LPDDR4X रैम के साथ आता है. इसमें 6.74-inch का डिस्प्ले दिया गया है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है. फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसका प्राइमरी लेंस 13MP का है. 

Advertisement

कंपनी ने इस हैंडसेट को एंट्री लेवल 5G फोन्स के बजट में लॉन्च किया है. स्मार्टफोन IP64 रेटिंग के साथ आएगा. इसमें MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर मिलता है. आइए जानते हैं इस फोन की कीमत और दूसरी डिटेल्स. 

Vivo Y19 5G की कीमत 

वीवो ने इस स्मार्टफोन को तीन कॉन्फिग्रेशन में लॉन्च किया है. हैंडसेट का बेस वेरिएंट 4GB RAM + 64GB स्टोरेज के साथ आता है, जिसकी कीमत 10,499 रुपये है. वहीं 4GB RAM + 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 11,499 रुपये है, जबकि 6GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपये है. 

यह भी पढ़ें: दूसरी बार सस्ता हुआ Vivo T3 Ultra, अब ये है नई कीमत

हैंडसेट मैजिस्टिक ग्रीन और टाइटेनियम सिल्वर कलर में आता है. इस स्मार्टफोन को आप Flipkart या Vivo के आधिकारिक स्टोर से खरीद सकते हैं. Vivo Y19 5G के 6GB + 128GB स्टोरेज वेरिएंट को आप तीन महीने की नो-कॉस्ट EMI और जीरो डाउनपेमेंट पर खरीद सकते हैं. 

Advertisement

क्या हैं स्पेसिफिकेशन्स? 

Vivo Y19 5G डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है. स्मार्टफोन Android 15 पर बेस्ड Funtouch OS 15 पर काम करता है. इसमें 6.74-inch का HD+ LCD डिस्प्ले मिलता है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आता है. डिस्प्ले की पीक ब्राइटनेस 700 Nits की है. 

यह भी पढ़ें: Vivo T4 5G की सेल, मिलेगी 7300mAh की बैटरी और 50MP कैमरा, इतने हजार का है डिस्काउंट

इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 13MP का है. वहीं सेकेंडरी लेंस 0.08MP का है. फ्रंट में कंपनी ने 5MP का सेल्फी कैमरा दिया है. इसमें आपको AI कैमरा फीचर्स भी मिलते हैं. स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर पर काम करता है. 

इसमें 6GB तक RAM और 128GB तक स्टोरेज मिलता है. स्टोरेज को आप माइक्रो SD कार्ड की मदद से एक्सपैंड कर सकते हैं. स्मार्टफोन 5500mAh की बैटरी के साथ आता है, जो 15W की चार्जिंग सपोर्ट करता है. फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है.

Live TV

TOPICS:
Advertisement
Advertisement