scorecardresearch
 

Tech Wrap: यहां जानें गुरुवार की 5 बड़ी खबरें, ऐसा रहा टेक जगत का हाल

यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...

Advertisement
X
Top Tech News Of The Day
Top Tech News Of The Day
स्टोरी हाइलाइट्स
  • यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल
  • हम यहां टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं
  • जानिए नए नए गैजेट्स के बारे में

यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...

Airtel ने लॉन्च किए तीन नए प्रीपेड प्लान, 1 साल के लिए फ्री मिलेगा Disney+ Hotstar
Airtel ने भारत में अपने तीन नए प्रीपेड प्लान्स को लॉन्च कर दिया है. इनमें ग्राहकों को हाई-स्पीड डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और SMS के साथ ही Disney+ Hotstar सब्सक्रिप्शन का फ्री एक्सेस भी मिलेगा.

iPhone 13 सीरीज के इस मॉडल के लिए तो करीब 40 हजार आपको टैक्स में ही देना होगा
कंपोनेंट्स की कमी और ग्लोबल लॉजिस्टिक्स की दिक्कत के बावजूद Apple ने भारत में iPhone 13 लाइनअप की शुरुआती कीमत पिछले साल की ही तरह 69,900 रुपये रखी है. वहीं, US मार्केट में लाइनअप का बेस मॉडल 699 डॉलर में सेल किया जाएगा. यानी यहां 1 डॉलर को 100 रुपये समझा जा सकता है और इसी बात को लेकर सोशल मीडिया में काफी बहस भी चल रही है. क्योंकि, 1 डॉलर अभी 74 रुपये के करीब है.

Advertisement

24 घंटे की बैटरी के साथ Noise के नए ईयरबड्स हुए लॉन्च, कीमत 1,799 रुपये
पॉपुलर वियरेबल ब्रांड Noise ने भारत में नए TWS ईयरबड्स Noise Buds VS303 को लॉन्च कर दिया है. ये कंपनी की VS सीरीज का हिस्सा है. इस डिवाइस में हायपर सिंक टेक्नोलॉजी और बेहतर बैटरी दी गई है. कंपनी ने बताया है कि हायपर सिंक टेक्नोलॉजी के यूजर्स को बेहतर कॉल क्वालिटी और कनेक्टिविटी मिलेगी.

50MP कैमरा और बड़ी बैटरी के साथ Realme C25Y भारत में लॉन्च, कीमत 10,999 रुपये से शुरू
Realme ने भारत में अपने नए बजट स्मार्टफोन Realme C25Y को लॉन्च कर दिया गया है. इस फोन की शुरुआती कीमत 11 हजार रुपये से कम रखी गई है. रियलमी के इस नए स्मार्टफोन में ग्राहकों को 50MP प्राइमरी कैमरे के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 5000mAh की बड़ी बैटरी मिलेगी.

108MP प्राइमरी कैमरे के साथ Xiaomi के ये दो नए स्मार्टफोन हुए लॉन्च, जानें कीमत
Xiaomi 11T और Xiaomi 11T Pro को Xaomi ने एक ग्लोबल इवेंट के दौरान बुधवार को लॉन्च कर दिया है. दोनों नए फोन्स में होल-पंच डिस्प्ले डिजाइन और 108MP प्राइमरी कैमरे के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. साथ ही Xiaomi 11T Pro में 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है.

Advertisement

Advertisement
Advertisement