scorecardresearch
 
Advertisement
मोबाइल

50MP कैमरा और बड़ी बैटरी के साथ Realme C25Y भारत में लॉन्च, कीमत 10,999 रुपये से शुरू

Realme C25Y
  • 1/6

Realme ने भारत में अपने नए बजट स्मार्टफोन Realme C25Y को लॉन्च कर दिया गया है. इस फोन की शुरुआती कीमत 11 हजार रुपये से कम रखी गई है. रियलमी के इस नए स्मार्टफोन में ग्राहकों को 50MP प्राइमरी कैमरे के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 5000mAh की बड़ी बैटरी मिलेगी.

Realme C25Y
  • 2/6

Realme C25Y के 4GB + 64GB वेरिएंट की कीमत 10,999 रुपये और 4GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपये रखी गई है. इस फोन को  ग्लेशियर ब्लू और मेटल ग्रे कलर ऑप्शन में पेश किया गया है. इसके लिए प्री-बुकिंग की शुरुआत 20 सितंबर को दोपहर 12 बजे से होगी.

 

Realme C25Y
  • 3/6

वहीं, सेल की शुरुआत 27 सितंबर से की जाएगी. ग्राहक इस नए फोन को रियलमी की वेबसाइट, फ्लिपकार्ट और दूसरे मेनलाइन चैनल्स से खरीद पाएंगे. साथ ही आपको बता दें खबर लिखे जाने तक फ्लिपकार्ट और कंपनी की वेबसाइट पर केवल 4GB + 128GB वेरिएंट ही नजर आ रहा है. कंपनी ने इस बारे में कहा है कि बेस वेरिएंट की बिक्री बाद में की जाएगी.

 

Advertisement
Realme C25Y
  • 4/6

Realme C25Y के स्पेसिफिकेशन्स

Realme C25Y में 60Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.5-इंच HD+ (720 x 1,600 पिक्सल) IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है. डुअल-सिम सपोर्ट वाला ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 बेस्ड Realme UI 2.0 पर चलता है.

Realme C25Y
  • 5/6

इस स्मार्टफोन में 4GB तक रैम और 128GB तक स्टोरेज के साथ ऑक्टा-कोर Unisoc T610 प्रोसेसर दिया गया है. सिक्योरिटी के लिए इसके रियर में फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद है. Realme C25Y में 18W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी दी गई है.

Realme C25Y
  • 6/6

फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में 50MP प्राइमरी कैमरा, 2MP डेप्थ कैमरा और 2MP मैक्रो कैमरा मौजूद है. वहीं, इसके फ्रंट में 8MP का कैमरा सेल्फी के लिए मौजूद है. कनेक्टिविटी के लिए लिहाज से इसमें  4G LTE, Wi-Fi 802.11 b/g/n/ac, ब्लूटूथ v5.0, GPS, माइक्रो USB पोर्ट और 3.5mm हेडफोन जैक का सपोर्ट मौजूद है.

Advertisement
Advertisement