पॉपुलर वियरेबल ब्रांड Noise ने भारत में नए TWS ईयरबड्स Noise Buds VS303 को लॉन्च कर दिया है. ये कंपनी की VS सीरीज का हिस्सा है. इस डिवाइस में हायपर सिंक टेक्नोलॉजी और बेहतर बैटरी दी गई है. कंपनी ने बताया है कि हायपर सिंक टेक्नोलॉजी के यूजर्स को बेहतर कॉल क्वालिटी और कनेक्टिविटी मिलेगी.
Noise Buds VS303 की इंट्रोडक्टरी कीमत 1,799 रुपये रखी गई है. इन ईयरबड्स को टील ब्लू और क्लास ब्लू वाले दो कलर ऑप्शन में पेश किया गया है. ग्राहक इस डिवाइस को Amazon और Noise की ऑफिशियल वेबसाइट से खरीद पाएंगे.
Noise Buds VS303 के स्पेसिफिकेशन्स
इस बड्स में 13mm ड्राइवर्स दिए गए हैं. दावे के मुताबिक ये क्लियर और पंची साउंड क्वालिटी ऑफर करेंगे. कनेक्टिविटी के लिहाज से इस डिवाइस में ब्लूटूथ 5.0 का सपोर्ट मौजूद है. Buds VS303 के साथ फैट फिनिशिंग वाला एक सर्कुलर चार्जिंग केस दिया गया है.
Noise Buds VS303 में 10 मीटर की कनेक्टिविटी रेंज यूजर्स को मिलेगी. ये डिवाइस एंड्रॉयड और iOS दोनों के साथ कंपैटिबल है. इन बड्स में टच कंट्रोल्स भी यूजर्स को मिलेंगे.
टच कंट्रोल्स के जरिए यूजर्स ट्रैक चेंज कर सकेंगे. कॉल्स को कट और रिसीव कर सकेंगे. साथ ही वॉयस असिस्टेंट्स को एक्टिवेट भी कर सकेंगे. टच कंट्रोल्स के जरिए वॉल्यूम को भी कंट्रोल किया जा सकेगा.