scorecardresearch
 
Advertisement
मोबाइल

iPhone 13 सीरीज के इस मॉडल के लिए तो करीब 40 हजार आपको टैक्स में ही देना होगा

iPhone 13 Series
  • 1/6

कंपोनेंट्स की कमी और ग्लोबल लॉजिस्टिक्स की दिक्कत के बावजूद Apple ने भारत में iPhone 13 लाइनअप की शुरुआती कीमत पिछले साल की ही तरह 69,900 रुपये रखी है. वहीं, US मार्केट में लाइनअप का बेस मॉडल 699 डॉलर में सेल किया जाएगा. यानी यहां 1 डॉलर को 100 रुपये समझा जा सकता है और इसी बात को लेकर सोशल मीडिया में काफी बहस भी चल रही है. क्योंकि, 1 डॉलर अभी 74 रुपये के करीब है.

iPhone 13 Series
  • 2/6

लेकिन, सोशल मीडिया पर बहस कर रहे ज्यादातर लोग ये भूल जाते हैं नए iPhone मॉडल्स के साथ ड्यूटी और टैक्स भी शामिल होंगे. इसलिए 1 डॉलर की कीमत 100 रुपये से कम होने के बाद भी इसकी कीमत ज्यादा हो रही है. आपकी जानकारी के लिए बता दें iPhone 13 मॉडल्स को भारत में इंपोर्ट किया जाएगा.

 

iPhone 13 Series
  • 3/6

जहां तक बात है US मार्केट की तो वहां भी ग्राहकों को स्टेट टैक्स अलग से देना होगा. यानी अगर US में iPhone 13 mini की कीमत $699 रखी गई है. तो इस पर फ्लोरिडा में ग्राहकों को 7 प्रतिशत और न्यू यॉर्क सिटी में 9 प्रतिशत टैक्स अलग से देना होगा.

Advertisement
iPhone 13 Series
  • 4/6

भारत के लिहाज से बात करें तो iPhone 13 मॉडल्स की ज्यादा कीमत 18 प्रतिशत GST की वजह से है जो भारत में स्टैंडर्ड है और मैक्जिमम रिटेल प्राइस में शामिल है. यानी अगर iPhone 13 mini की कीमत 69,900 रुपये है तो इसमें 10,662.71 रुपये GST का अमाउंट है. ये iPhone की लागत के ऊपर लगेगा. इसमें कस्टम ड्यूटी भी शामिल होगा.

iPhone 13 Series
  • 5/6

ऐपल भारत में अपनी फैन्युफैक्चरिंग को विस्तार दे रहा है. कंपनी ने भारत पिछले साल के iPhone 12 को भारत में बनाना भी शुरू कर दिया है. लेकिन, बिजनेस टुडे को सोर्सेज ने कंफर्म किया है कि iPhone 13 सीरीज को इंपोर्ट किया जाएगा. यानी इसमें एडिशनल कस्टम ड्यूटी भी लगेगा.

iPhone 13 Series
  • 6/6

यानी एक पूरी तरह से बने हुए स्मार्टफोन के भारत आने पर इसमें 22.5 प्रतिशत ड्यूटी लगेगा. इस हिसाब से ग्राहकों को iPhone 13 mini के लिए GST से भी पहले 10,880.32 रुपये देना होगा. यानी कुलमिलाकर बात की जाए तो भारतीय ग्राहकों को iPhone 13 mini के लिए करीब 21,543.03 रुपये ड्यूटी और टैक्स के तौर पर देने होंगे. इसी तरह 1,29,900 रुपये वाले लाइनअप के टॉप मॉडल iPhone 13 Pro Max के लिए ग्राहकों को ड्यूटी और टैक्स के रूप में करीब 40,034.90 रुपये देने होंगे. सोर्सेज के मुताबिक, ड्यूटी और कस्टम तो बड़े फैक्टर हैं ही लेकिन फॉरेक्स और कमीशन पर कीमत निर्भर करती है.

Advertisement
Advertisement