Samsung Fold आपने जरूर देखा होगा, लेकिन क्या आपने Samsung का ट्राई फोल्ड फोन देखा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, Samsung Galaxy triple-fold आने वाले दिनों में लॉन्च हो सकता है. इस हैंडसेट में बड़ा डिस्प्ले और कई अच्छे फीचर्स देखने को मिल सकते हैं. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.
Samsung Galaxy triple-fold में 25W का चार्जर दिया जा सकता है, जिसका अनुमान कई मीडिया रिपोर्ट्स में लगाया है. इस हैंडसेट का मुकाबला Huawei Mate XT से होगा. अमेरिका बैन के बाद यह मैन्युफैक्चरर कुछ ही देशों में काम कर रहा है.
चीनी सर्टिफिकेशन से हुआ खुलासा
रिपोर्ट्स में चीन 3C database सर्टिफिकेशन से पता चलता है कि इसमें 25W का वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा. साथ ही इस सर्टिफिकेशन से ये भी संकेत मिलते हैं कि यह हैंडसेट बिना चार्जर के सेल किया जाएगा. हालांकि अभी तक कंपनी ने इसके बारे में डिटेल्स शेयर नहीं की है.
यह भी पढ़ें: Google फ्री में बदलेगा स्मार्टफोन की बैटरी, क्या आप भी यूज करते हैं ये मोबाइल
Samsung Galaxy triple-fold के फीचर्स
पुरानी रिपोर्ट्स पर गौर करें तो सैमसंग का यह फोन दो बार फोल्ड होगा, जिसे ट्राई फोल्ड नाम दिया गया. फुल ओपेन होने के बाद इस हैंडसेट में 9.96 Inch का डिस्प्ले मिलेगा. फोल्ड करने के बाद 6.54 Inch का कवर डिस्प्ले मिलेगा. इस हैंडसेट का वजन 298 ग्राम हो सकता है.
Huawei Mate XT के फीचर्स
Huawei पहले ही अपना ट्राई फोल्ड हैंडसेट को लॉन्च कर चुकी है, जिसका नाम Huawei Mate XT है. इस हैंडसेट में बड़ा डिस्प्ले और 66W Fast चार्जर दिया है. इस हैंडसेट में 10.2 Inch का डिस्प्ले दिया है.
यह भी पढ़ें: खरीदना है नया स्मार्टफोन? जरूर चेक करें ये चीजें, वरना होगा नुकसान
Huawei Mate XT का कैमरा
Huawei Mate XT में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें 50 MP का मेन कैमरा दिया है. 12 MP का सेकेंडरी कैमरा और 12 MP का तीसरा कैमरा सेंसर है. 8 MP का सेल्फी कैमरा दिया है.