Samsung भारत में इस महीने एक बड़ी लॉन्चिंग करने जा रहा है, जो एक फ्लैगशिप सीरीज का हैंडसेट होगा. रिपोर्ट्स के मुातबिक, भारत में 13 मई को Samsung Galaxy S25 Edge लॉन्च होने जा रहा है. यह एक स्लिम हैंडसेट होगा, जिसकी थिकनेस पुराने कई रिपोर्ट्स तोड़ सकती है.
Samsung Galaxy S25 Edge को लेकर अब तक कई रिपोर्ट्स और फोटो सामने आ चुकी हैं. यह हैंडसेट एक स्लिम बॉडी थीम के साथ दस्तक देगा, जिसकी थिकनेस 6mm से कम होगी. इसमें डुअल रियर कैमरा मिलेगा. इसमें 3900 mAh की बैटरी और 25W का फास्ट चार्जर देखने को मिल सकता है.
Apple iPhone 17 Air से होगा मुकाबला
Samsung Galaxy S25 Edge एक स्लिम हैंडसेट होगा, जिसमें 200MP का कैमरा और कई अच्छे फीचर्स मिलेंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, Samsung के इस हैंडसेट का मुकाबला Apple iPhone 17 Air से होगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक, Galaxy S25 Edge की कीमत 90 हजार रुपये से आसपास हो सकती है, हालांकि अभी तक कंपनी ने कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है.
यह भी पढ़ें: Samsung और Xiaomi के स्मार्टफोन की सेल में गिरावट, भारत में इस कंपनी ने मारी बाजी
Samsung Galaxy S25 Edge का डिस्प्ले
Samsung Galaxy S25 Edge को लेकर जीएसएमअरेना ने अपनी रिपोर्ट्स में फीचर्स का खुलासा किया है. Samsung के अपकमिंग हैंडसेट में 6.7 inch का डिस्प्ले मिलेगा, जिसके प्रोटेक्शन के लिए Corning Gorilla Glass Ceramic 2 का यूज किया जा सकता है.
Samsung Galaxy S25 Edge का प्रोसेसर
रिपोर्ट्स के मुताबिक, Samsung Galaxy S25 Edge में Qualcomm Snapdragon 8 Elite चिपसेट का यूज किया जा सकता है. इसमें Adreno 830 जीपीयू का इस्तेमाल किया जा सकता है.
यह भी पढ़ें: Acer ने लॉन्च किए दो नए स्मार्टफोन, 5000mAh बैटरी के साथ मिलता है 64MP कैमरा
मिलेगा 200MP का कैमरा सेटअप
Samsung Galaxy S25 Edge में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा. इसमें 200MP का प्राइमरी कैमरा और 12MP का सेकेंडरी कैमरा दिया जा सकता है. सेल्फी के लिए भी 12MP का कैमरा दिया जा सकता है. हालांकि अभी कई फीचर्स को कंपनी ने कंफर्म नहीं किया है.