scorecardresearch
 

Samsung ने लॉन्च किया Bespoke AI वॉशिंग मशीन, मिलते हैं खास फीचर्स, जानिए कीमत

Samsung Bespoke AI लॉन्ड्री कॉम्बो वॉशिंग मशीन भारत में लॉन्च हो गई है, जो दमदार फीचर्स के साथ आती है. इसमें आपको AI बेस्ड वॉश और ड्राई फीचर्स मिलेंगे. कंपनी का कहना है कि ये वॉशिंग मशीन 98 मिनट्स के वॉश साइकिल के साथ आती है. इसके अलावा कंपनी ने दूसरे प्रोडक्ट्स को भी लॉन्च किया है. आइए जानते हैं इसकी कीमत और दूसरी डिटेल्स.

Advertisement
X
Samsung Bespoke AI वॉशिंग मशीन भारत में लॉन्च.
Samsung Bespoke AI वॉशिंग मशीन भारत में लॉन्च.

Samsung ने भारतीय बाजार में Bespoke AI होम अप्लायंस की लेटेस्ट रेंज को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने लेटेस्ट प्रोडक्ट्स में Bespoke AI लॉन्ड्री कॉम्बो शामिल है, जो AI वॉश और ड्राई टेक्नोलॉजी के साथ आता है. ये 98 मिनट में वॉश साइकिल को पूरा करता है. 

इसके साथ ही कंपनी ने नए एयर कंडीशनर्स, रेफ्रिजरेटर्स और अफोर्डेबल टॉप लोड वॉशिंग मशीन को इंट्रोड्यूस किया है, जो AI फीचर्स के साथ आते हैं. इन प्रोडक्ट्स में आपको एडवांस AI फीचर्स और स्मार्ट इंटीग्रेशन जैसे फीचर्स मिलेंगे. आइए जानते हैं इन प्रोडक्ट्स की डिटेल्स. 

कितनी है कीमत? 

Bespoke AI लॉन्ड्री कॉम्बो को कंपनी ने 3,19,000 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया है. वहीं Bespoke AI WindFree एयर कंडीशनर 36 हजार रुपये में मिलेगा. Bespoke AI का डबल डोर रेफ्रिजरेटर 44 हजार रुपये और टॉप लोड वॉशर 8Kg की कीमत 24,500 रुपये है. 

यह भी पढ़ें: Samsung का सबसे बड़ा इवेंट, 9 जुलाई को लॉन्च होंगे न्यू फोल्ड फोन, ऐसे मिलेगा 5999 रुपये का फायदा

इन प्रोडक्ट्स को आप रिटेल स्टोर्स से खरीद पाएंगे. ये प्रोडक्ट्स सैमसंग के एक्सक्लूसिव स्टोर्स, सैमसंग की आधिकारिक वेबसाइट और दूसरे पार्टनर रिटेलर्स के पास उपलब्ध होंगे. इसके अलावा आप इन्हें ऐमेजॉन, फ्लिपकार्ट और दूसरे प्रमुख ई-कॉमर्स पोर्टल से भी खरीद सकेंगे. 

Advertisement

क्या है इसमें खास? 

Bespoke AI लॉन्ड्री कॉम्बो में आपको वॉशिंग और ड्राइंग दोनों का ही कॉम्बो एक सिंगल टब में मिलेगा. ये मशीन पावरफुल मोटर के साथ आती है, जो डीप क्लीनिंग ऑफर करेगी. इसमें हीट पंप दिया गया है, जो कपड़ों की धुलाई के बाद उन्हें ऑटोमेटिक सुखाना शुरू कर देता है. 

यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy S24 FE पर बंपर डिस्काउंट, 35 हजार में मिल रहा 60 हजार का फोन

कंपनी की मानें, तो ये वॉशिंग मशीन 98 मिनट में वॉशिंग और ड्राइंग का एक साइकिल पूरा करेगी. इसमें 7-inch का AI LCD डिस्प्ले दिया गया है, जिसका इस्तेमाल आप तमाम वॉशिंग मोड्स को सेट करने और टाइमर को कॉन्फिगर करने में कर सकते हैं. 

ये मशीन AI टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कपड़ों के फैब्रिक को पहचानने में करती है. कपड़ों के फैब्रिक के मुताबिक ही ये मशीन मोड्स और प्रेशर को एडजस्ट करती है. इसमें आपको कई दूसरे स्मार्ट फीचर्स भी मिलते हैं. वॉशिंग साइकिल पूरी होने के बाद मशीन के डोर ऑटोमेटिक ओपन हो जाएंगे.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement