भारतीय मोबाइल बाजार में जुलाई महीने के अंदर दो मोबाइल कंपनियां अपने-अपने फोल्ड फोन लॉन्च करने जा रही हैं. जहां साउथ कोरियाई कंपनी Samsung भारत में नेक्स्ट Fold Phone की लॉन्चिंग करेगा और Vivo भी अपना सबसे स्लिम फोल्ड फोन ला रहा है.
Vivo X Fold 5 को 25 जून को चीन में लॉन्च किया जा चुका है और अब इस हैंडसेट को भारत में लॉन्च किया जाएगा, हालांकि अभी तक कंपनी ने लॉन्चिंग और लॉन्च डेट को कंफर्म नहीं किया है. कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया है कि Vivo भारत में जुलाई में Vivo X Fold 5 को लॉन्च करेगी. चीन में लॉन्च हो चुके इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा हो गया है, यह पुराने Vivo X Fold 3 की तुलना में ज्यादा हल्का और स्लिम हैंडसेट है.
Samsung का Galaxy Unpacked Event
कोरियाई कंपनी Samsung Galaxy Unpacked Event का आयोजन 9 जुलाई को होने जा रहा है. इस इवेंट के दौरान कंपनी Samsung Galaxy Z Fold 7 और Z Flip 7 के साथ वॉच को भी लॉन्च करेगी. यह एक ग्लोबल इवेंट होगा.
Samsung का पोस्ट
प्री रिजर्वेशन शुरू
Galaxy Unpacked Event का प्री रिजर्वेशन शुरू हो चुका है. इसके लिए 1,999 रुपये की पेमेंट करने होगी. ऑफिशियल पोर्टल पर वादा किया है कि प्री-रिजर्वेशन कराने वाले यूजर्स को 5,999 रुपये तक के वाउचर का फायदा मिलेगा.
मिलेगा शानदार कैमरा
Samsung के ऑफिशियल पोर्टल पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें अल्ट्रा कैमरा के साथ तीन सर्कल दिखाए गए हैं. हालांकि ऑफिशियल पोर्टल इन कैमरा सेंसर्स की जानकारी सामने नहीं आई है.
Vivo X Fold 5 में मिलेंगे दमदार स्पेसिफिकेशन्स
Vivo X Fold 5 के भारतीय वेरिएंट में भी चीनी में लॉन्च हो चुके वेरिएंट के समान ही स्पेसिफिकेशन्स देखने को मिल सकते हैं. Vivo X Fold 5 में कवर डिस्प्ले 6.53-inch OLED स्क्रीन है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट्स के साथ आता है. इसके अलावा मेन डिस्प्ले 8.1 Inch का स्क्रीन दिया है.
Vivo X Fold 5 का प्रोसेसर
Vivo X Fold 5 में Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट का यूज किया है. इसके साथ यूजर्स को 16GB तक की LPDDR5x Ultra RAM और 1TB तक की UFS 4.1 Storage देखने को मिल सकती है. इस हैंडसेट में 6,000mAh की बैटरी और 80W का फास्ट चार्जिंग दिया है.
Vivo X Fold 5 का कैमरा सेटअप
चीन में लॉन्च किए गए वेरिएंट में बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया है. इसमें तीनों ही कैमरा 50MP-50MP-50MP के हैं. कवर डिस्प्ले और इन डिस्प्ले में 20MP का कैमरा दिया है.