रूस के टेक एंटरप्रेन्योर अपना फोटो शेयरिंग ऐप लेकर आ रहे हैं. रूस में इंस्टाग्राम बैन होने के बाद देश के टेक एंटरप्रेन्योर घरेलू मार्केट में नया फोटो शेयरिंग ऐप लॉन्च करने वाले हैं. इस ऐप का नाम Rossgram होगा, जो 28 मार्च को लॉन्च होने वाला है. इसमें ऐप में क्राउडफंडिंग और पेड कंटेंट एक्सेस जैसे कई फीचर्स मिलेंगे.
इसकी जानकारी कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर दी है. रूसी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म VKontakte पर Alexander Zobov ने बताया, 'मेरे सहयोगी Kirill Filimonov और हमारे डेवलपर्स का ग्रुप पहले से इस इवेंट के लिए तैयार थे और हम रूसी सोशल मीडिया लाने का यह मौका गंवाना नहीं चाहते हैं.'
बता दें कि रूस में Instagram को बैन कर दिया गया है. Facebook की पैरेंट कंपनी Meta के फैसले के बाद रूस ने यह कदम उठाया है. मेटा ने यूक्रेन के यूजर्स को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर 'रूसी आक्रमणकारियों की मौत' जैसे मैसेज पोस्ट करने की इजाजत दी है. कंपनी ने बताया कि हेट स्पीच पॉलिसी में टेम्परेरी बदलाव किया गया है, जो सिर्फ यूक्रेन के लिए लागू होता है. Meta ने कहा कि यूक्रेन के लोगों को 'हमलावर सैन्य बलों पर अपना प्रतिरोध और रोष व्यक्त करने' से रोकना गलत होगा.
मेटा ने रविवार को जानकारी दी थी कि उन्होंने अपनी कंटेंट मॉडिरेशन पॉलिसी में यूक्रेन के लिए कुछ बदलाव किए हैं. बता दें कि रूस में Instagram ही नहीं बल्कि Facebook को भी बैन कर दिया गया है. इतना ही नहीं रूस ने Meta के खिलाफ अपराधिक जांच भी शुरू कर दी है.
Vkontakte पर शेयर की गई फोटो के हिसाब से Rossgram का कलर स्कीम और लेआउट काफी हद तक Instagram जैसा ही है. बता दें कि रूस पिछले कुछ वक्त से टेक्नोलॉजी के मामले में आत्मनिर्भर होने की कोशिश कर रहा है.
इससे पहले रूसी स्मार्टफोन AYYA T1 से जुड़ी जानकारी मिली थी. गौरतलब है कि रूस और यूक्रेन युद्ध के बीच टेक्नोलॉजी कंपनियों ने रूस पर कई प्रतिबंध लगाए हैं. इस लिस्ट में Google, Apple से लेकर Meta तक शामिल हैं. यहां तक की रूस के सरकारी मीडिया चैनल्स को भी बैन किया गया है.