scorecardresearch
 

Russia Ukraine War: रूस को बड़ा झटका, Google और Apple समेत अब तक कई कंपनियों ने लगाई रोक

Russia Ukraine News: रूस-यूक्रेन युद्ध में टेक कंपनियां लगातार रूस में अपना काम बंद कर रही है. अब तक 35 से ज्यादा कंपनियों ने रूस में अपनी सर्विस पर रोक लगा दी है या काम बंद कर दिया. आइए जानते हैं इस लिस्ट में कौन-कौन कंपनियां शामिल हैं.

Advertisement
X
Companies Halt service in Russia
Companies Halt service in Russia
स्टोरी हाइलाइट्स
  • Russia में कई कंपनियों ने बंद की सर्विस
  • अब तक 37 कंपनियों ने रोका काम
  • Google और Apple तक हैं शामिल

Russia Ukraine war: रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध में टेक कंपनियां लगातार रूस में अपना काम बंद कर रही हैं. रूस में अपनी सेवाएं बंद करने या रोकने वाली कंपनियों की लिस्ट लंबी हो गई है. इस लिस्ट में Apple से लेकर Google तक शामिल हैं.

हाल में PayPal ने रूस में अपनी सर्विस बंद की है. वहीं इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर Cogent Communications ने अपनी सर्विस रोक दी है. इसके बाद रूस में इंटरनेट संकट पैदा हो सकता है. हालांकि, कई अन्य सर्विस प्रोवाइडर्स अभी भी रूस में इंटरनेट मुहैया करा रहे हैं. 

Cogent Communication को आप इंटरनेट का बैकबोन समझ सकते हैं. ये कंपनी रूस के कई बड़े हिस्सों में इंटरनेट प्रोवाइड करती है. Cogent एक अमेरिकी कंपनी है और रूस में कई हाई प्रोफाइल कंपनियों के साथ व्यापार करती है.

Cogent से पहले कई अन्य कंपनियों ने भी रूस में अपने काम को सीमित किया है. रूसी मीडिया को Google, Facebook, YouTube और Apple ने अपने प्लेटफॉर्म पर बैन कर दिया है. आइए जानते हैं रूस में अब तक किन-किन कंपनियों में अपनी सर्विस बंद की है. 

Advertisement

इन कंपनियों ने रूस में रोका काम या बंद की सर्विस

Activision Blizzard- सेल रोकी 

American Express- बैंकिंग पार्टनर्स के साथ संबंध पर लगाई रोक

Apple Pay- नहीं मिलेगी सर्विस

Apple- सेल रोकी 

AirBnB- ऑपरेशन रोका 

Airbus- सप्लाई रोकी 

AMD- चिप और GPU सेल्स रोकी

Bolt- काम बंद किया

Boeing- सप्लाई रोकी 

bp - रूसी एनर्जी होल्डिंग का विनिवेश और बिजनेस बंद किया

Dell- सेल रोकी 

EA- सेल रोकी

Ericsson- रूस में डिलीवरी रोकी 

Expedia- सेल को सीज किया

Facebook- सीमित किया और रूसी मीडिया अकाउंट्स को बैन किया 

Google Pay- कई हिस्सों में सर्विस बंद 

Google Maps- रूस, यूक्रेन और बेलारूस के आसपास में यूजर एडिट का ऑप्शन बंद किया, कई दूसरी सर्विस भी रोकी गई

HP- शिपमेंट को बैन किया

Instagram- कथित प्रॉपेगेंडा को ब्लॉक कर रहा 

Intel- डिलीवरी रोकी 

Mastercard- अब सपोर्ट नहीं करता

Microsoft- रूसी की गलत जानकारी वाले कैंपेन रोक रहा 

Netflix- सस्पेंड की सर्विस

Paypal- रूस के नए यूजर्स को नहीं कर रहा एक्सेप्ट, कई हिस्सों में सर्विस सस्पेंड

Paysera- रूस से ट्रांसफर सीज किया 

Snapchat- विज्ञापन पर लगाई रोक 

Shell- रूस में सभी ऑपरेशन रोके 

Spotify- लोकल ऑफिस बंद किए और सरकारी मीडिया को सीमित किया

Twitter- सरकारी मीडिया को सीमित किया

TikTok- रूसी मीडिया के कंटेंट को सीमित किया

Advertisement

Uber - रूसी से संबंध तोड़े

Visa- सपोर्ट बंद किया

Yandex- NYSE पर ट्रेडिंग रोकी 

YouTube- 100 से ज्यादा सरकारी मीडिया को डिमोनेटाइज किया

Web money- काम सस्पेंड किया

Western Union- 1 अप्रैल से घरेलू ट्रांसफर बंद किया 

Wise- रूस से ट्रांसफर बंद किया

बता दें कि YouTube ने पहले रूस के सरकारी मीडिया चैनल्स की कमाई पर रोक लगाया था. बाद में कंपनी ने इन चैनल्स को यूरोप में ब्लॉक कर दिया है. वहीं Google Play Store और Apple App स्टोर से भी इन ऐप्स को रिमूव किया गया है. Apple और Google दोनों ने ही यूक्रेन में अपने मैप्स की लाइव ट्रैफिक फीचर को सस्पेंड कर दिया है. 

Advertisement
Advertisement