scorecardresearch
 

भारत में एक और ब्रांड की होगी एंट्री, तीन नए फोन्स लॉन्च करेगा NxtQuantum

NxtQuantum भारत में नए स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है, जो Nova सीरीज के तहत लॉन्च होंगे. यह लॉन्चिंग 25 जून को हो सकती है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस सीरीज की कीमत 5 हजार रुपये से 8 हजार रुपये के बीच होगी. Nova सीरीज के तहत तीन मॉडल्स को लॉन्च किया जा सकता है. इसमें यूजर्स को 5G सपोर्ट और एडवांस्ड AI फीचर भी मिलेंगे.

Advertisement
X
NxtQuantum जल्द अपना पहला फोन लॉन्च करेगी.
NxtQuantum जल्द अपना पहला फोन लॉन्च करेगी.

भारतीय बाजार में एक नई कंपनी अपना पहला स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है. इस कंपनी का नाम NxtQuantum Shift Technologies है और इस फोन का नाम NOVA सीरीज होगा. कंपनी ने इसको लेकर AI+ की ब्रांडिंग की है. यह एक बजट 5G फोन होगा. एक फोटो भी सामने आई है, जिसको लेकर दावा किया है कि वह नोवा सीरीज का हैंडसेट है. 

NxtQuantum Shift Technologies की कमान माधव सेठ संभाल रहे हैं, जो इससे पहले Realme और भारत में Honor ब्रांड के फोन सेल करने वाली कंपनी Htech की कमान संभाल चुके हैं. Nova सीरीज के तहत तीन मॉडल्स को लॉन्च किया जा सकता है.  

ये हो सकती है कीमत 

Fonearena की रिपोर्ट्स के मुताबिक,  इन हैंडसेट की कीमत 5 हजार रुपये से 8 हजार रुपये के बीच हो सकती है. इसमें यूजर्स को 5G सपोर्ट, एडवांस्ड AI फीचर, भारतीय यूजर्स के लिए ईको फ्रेंडली डिजाइन मिलेगा. 

यह भी पढ़ें: भारत में एक और मोबाइल ब्रांड की एंट्री, NxtQuantum लॉन्च करेगा AI+ स्मार्टफोन, Flipkart पर होगी सेल

मेड इन इंडिया के तहत प्रोडक्शन 

Nova सीरीज के हैंडसेट को मेक इन इंडिया के तहत तैयार किया जाएगा. इस स्मार्टफोन के अंदर यूजर्स को कस्टम ऑपरेटिंग सिस्टम यूज करने को मिलेगा, जिसे इंडियन इंजीनियर्स द्वारा तैयार किया गया है. 

Advertisement

रिफर्बिश्ड पार्ट्स का होगा यूज 

Nova सीरीज के तहत सस्टेनेबिलिटी पर फोक किया जाएगा, जिसमें कई रिफर्बिश्ड पार्ट्स का यूज कियाजाएगा. इसकी मदद से कंपनी इलेक्ट्रोनिक वेस्ट को कम करना चाहती है. इस हैंडसेट में हाई क्वालिटी रिफर्बिश्ड कंपोनेंट का यूज किया जाएगा. 

25 जून से ही होगी सेल 

Nova सीरीज के हैंडसेट की सेल 25 जून से शुरू होगी. इसे ऑनलाइन और ऑफलाइन मार्केट के जरिए सेल किया जाएगा. सीरीज की शुरुआती की कीमत 5 हजार रुपये है. हालांकि अभी इन हैंडसेट को लेकर और भी डिटेल्स सामने आएंगी. 

यह भी पढ़ें: ट्रंप का Tech कंपनियों पर तगड़ा वार... अमेरिका से बाहर बनने वाले iPhone समेत सभी स्मार्टफोन पर लगेगा 25% टैरिफ

सामने आई लीक फोटो 

GSMArena पोर्टल ने एक फोटो शेयर की है, जिसमें दावा किया है कि यह फोटो AI+ Nova 2 5G की है. यह Nova series 5G सीरीज का ही स्मार्टफोन होगा. इस हैंडसेट में बैक पैनल पर डुअल रियर कैमरा सेटअप LED फ्लैश को दिखाया गया है. साथ ही फोन के बैक पैनल पर AI+ की ब्रांडिंग भी है. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement