scorecardresearch
 

Android फोन्स में मिलेगा iPhone जैसा फीचर, जल्द चेक कर सकेंगे बैटरी हेल्थ

Android ऑपरेटिंग सिस्टम में एक नया फीचर शामिल किया जा रहा है, जो बैटरी हेल्थ फीचर है. यह अभी तक iPhone में मिलता था, लेकिन लेटेस्ट रिपोर्ट्स में दावा है कि अपकमिंग Android वर्जन में बैटरी हेल्थ फीचर को शामिल किया जाएगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह फीचर सिर्फ Pixel हैंडसेट को दिया जाएगा. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.

Advertisement
X
Android OS में जल्द मिलेगा बैटरी हेल्थ फीचर. (AI created image)
Android OS में जल्द मिलेगा बैटरी हेल्थ फीचर. (AI created image)

Google आखिरकार अपने अपकमिंग Android वर्जन में एक बड़ा ही खास फीचर शामिल करने जा रहा है. इस अपकमिंग फीचर का नाम बैटरी हेल्थ फीचर है. iPhone में ये फीचर पहले से मौजूद है. इसकी मदद से यूजर्स बड़ी ही आसानी से मोबाइल में लगी बैटरी की हेल्थ और उसके चार्जिंग स्टेटस को चेक कर सकते हैं. ये जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स से मिली है. 

रिपोर्ट्स के मुताबिक, Battery Health Menu फीचर, Android 16 Beta 3 में नजर आया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह फीचर अभी सिर्फ चुनिंदा Pixel मॉडल्स में नजर आएगा. हालांकि ये फीचर दूसरे Android हैंडसेट को नजर आएगा या नहीं, उसकी जानकारी नहीं हैं. 

Apple में पहले से है बैटरी हेल्थ फीचर 

Apple के बैटरी हेल्थ फीचर को साल 2018 में लॉन्च किया जा चुका है. इस फीचर की मदद से यूजर्स अपने फोन की बैटरी हेल्थ चेक कर सकते हैं. आप ये भी देख सकते हैं कि आपके हैंडसेट को अब तक कितनी बार चार्ज किया गया है. 

यह भी पढ़ें: Samsung और Xiaomi के स्मार्टफोन की सेल में गिरावट, भारत में इस कंपनी ने मारी बाजी

Android OS में 2023 से टेस्टिंग किया जा रहा है

Google की तरफ से बैटरी हेल्थ फीचर को साल 2023 से टेस्टिंग किया जा रहा है. इससे पहले बताया गया था कि   Android 14 Beta 2 में टेस्टिंग की गी थी. अब लेटेस्ट रिपोर्ट्स में सामने आया है कि कंपनी अपकमिंग Android वर्जन पर काम कर रहा है. हालांकि अभी तक इस फीचर को लॉन्च करने की कोई टाइम लाइन का जिक्र नहिं किया गया है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: Acer ने लॉन्च किए दो नए स्मार्टफोन, 5000mAh बैटरी के साथ मिलता है 64MP कैमरा

इन Pixel फोन में मिल सकता है अपडेट 

बैटरी हेल्थ फीचर आने वाले दिनों में Pixel 8a, Pixel 9, Pixel 9 Pro, और Pixel 9 Pro Fold में देखा जा सकता है. यह फीचर पुराने डिवाइसों को सपोर्ट नहीं करेगा. 

---- समाप्त ----
Live TV

TOPICS:
Advertisement
Advertisement