AI आज के समय में अधिकतर इंडस्ट्री में अपनी पहुंच बना चुका है और आने वाले दिनों में इसका एक्सपेंशन देखने को मिलेगा. स्मार्टफोन ब्रांड भी अपने हैंडसेट में AI फीचर्स दे रहे हैं और उसको बेहतर करने की कोशिश में भी लगे हैं.
क्या आप जानते हैं कि एक समय ऐसा भी आएगा, जब स्मार्टफोन की जरूरत लगभग खत्म हो जाएगी. ये बात Apple के सीनियर अधिकारी ने कही है. Apple के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट Eddy Cue ने US डिपार्टमेंट ऑफ जस्टिस में Google के पर चल रहे केस में गवाही के दौरान अपनी बात कही.
AI की वजह से उठाना पड़ सकता है नुकसान
Eddy Cue ने कहा कि हो सकता है कि आने वाले एक दशक में AI, iPhone को टेकओवर कर लें. ऐसा पहली बार है, जब Apple के किसी सीनियर ऑफिसर ने इस संभावना को स्वीकार किया हो.
यह भी पढ़ें: Acer ने लॉन्च किए दो नए स्मार्टफोन, 5000mAh बैटरी के साथ मिलता है 64MP कैमरा
10 साल बाद खत्म हो सकती है iPhone की जरूरत
Eddy Cue ने बताया कि हो सकता है कि आज से आने वाले 10 साल बाद iPhone की जरूरत ही ना पड़े. यह इस बात की तरफ इशारा करता है कि AI कितनी तेजी से अपग्रेड हो रहा है और टेक्नोलॉजी एडॉप्शन की आदत को बदल रहा है.
कंपनी के लिए iPhone एक जरूरी प्रोडक्ट
Eddy Cue ने आगे बताया कि कंपनी के लिए iPhone एक जरूरी प्रोडक्ट है. यह कंपनी को रेवेन्यू जनरेट करने में भी मदद करता है. ऐसे में कंपनी अपने इस हैंडसेट की जरूरत को बरकरार रखने पर काम कर रही है. कंपनी Apple Intelligence का सपोर्ट दे चुकी है और आने वाले दिनों में इसके और भी फीचर्स दिए जाएंगे.
यह भी पढ़ें: Samsung और Xiaomi के स्मार्टफोन की सेल में गिरावट, भारत में इस कंपनी ने मारी बाजी
आ रहा है Fold iPhone
Apple अभी कई प्रोजेक्ट पर काम कर रहा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी अगले साल iPhone Fold को लॉन्च कर सकती है. दरअसल, Samsung, OnePlus और कई ब्रांड Fold Phone को लॉन्च कर चुकी हैं मगर अभी तक Apple ने अपना कोई फोल्ड फोन लॉन्च नहीं किया है. इसकी लॉन्चिंग को लेकर अभी तक Apple ने कोई ऑफिशियल जानकारी शेयर नहीं की है.