साइबर फ्रॉड (Cyber Fraud) के मामले बढ़ रहे हैं. आए दिन नए-नए ऑनलाइन फ्रॉड के केस पढ़ने को मिल रहे हैं. ऑनलाइन ठगी करने वाले फ्रॉड के काम को ऐसे अंजाम देते हैं, जिससे उनकी गिरफ्त में ना जाने कितने लोग आ जाते हैं. स्कैमर्स चंद सेकेंड में लोगों की जिंदगी भर की कमाई को निगल जाते हैं. आज आपको ऑनलाइन ठगी के कुछ टाइप के बारे में बताने जा रहे हैं, जो सावधान रहने में मदद करेंगे.
ऑनलाइन ठगी करने वाले आए दिन वॉट्सऐप या टेलीग्राम के जरिए लोगो को पार्ट टाइम जॉब का लालच देते हैं. साथ ही कुछ मिनट के इस काम में वे मोटी कमाई का वादा भी करते हैं. इसके चक्कर में ना जाने कितने लोग अपनी लाखों की कमाई गंवा देते हैं.
ये भी पढ़ेंः मोबाइल यूजर्स सावधान! चुटकियों में ऐसे पहचानें Phone Scam
UPI आजकल हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा है. छोटी-मोटी पेमेंट से लेकर बड़े अमाउंट ट्रांसफर तक में UPI का इस्तेमाल होता है. इसके लिए फ्रॉड करने वाले कॉल करके एक रिफंड का जिक्र करते हैं. इसके लिए वे आपसे एक लिंक पर क्लिक करने कहेंगे, उसके बाद भोले-भाले लोग ऑनलाइन ठगी का शिकार हो जाते हैं.
फ्रॉड करने वाले ठग यूजर्स के पास फर्जी मैसेज सेंड करते हैं, जिसमें लोन या क्रेडिट कार्ड पर कोई ऑफर देते हैं. इन मैसेज में यूजर्स को बैंक डिटेल्स और OTP या पिन मांगा जाता है. एक बार डिटेल्स मिलने के बाद यूजर्स कई ट्रांजेक्शन कर लेते हैं और बैंक अकाउंट में सेंध लगा देते हैं.
ऑनलाइन ठगी करने वाले फेक डिलिवरी स्कैम में उन लोगों को शिकार को बनाते हैं, जो अक्सर ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं. इसके लिए साइबर ठगी करने वाले यूजर्स को एक लिंक सेंड करते हैं, जिसमें डिलिवरी को लेकर जानकारी होती है. उसके बाद एक बार लिंक पर क्लिक करके यूजर्स की पर्सनल डिटेल्स, बैंक डिटेल्स आदि का एक्सेस ले लेता है और फिर अकाउंट खाली कर देते हैं.
ऑनलाइन फ्रॉड करने वाले स्कैमर्स भोले-भाले लोगों को जाल में फंसाने के लिए उन्हें नौकरी या पार्ट टाइम नोकरी का झांसा देते हैं. इसमें वे यूजर्स को Youtube वीडियो या इंस्टाग्राम पोस्ट लाइक और सब्सक्राइब करने के बदले रुपये देते हैं. शुरुआत में भरोसा जीतने के लिए यूजर्स को कुछ रुपये रिटर्न के रूप में भी दिए जाते हैं. उसके बाद यूजर्स को भरोसा जीतने के बाद उसे लाखों रुपये का चूना लगा देते हैं.