scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

Realme के 1,599 रुपये वाले इन नए ईयरबड्स को खरीदने का मौका आज, नोट कर लें टाइम

Realme Buds Q2 Neo
  • 1/6

Realme Buds Q2 Neo कंपनी के अफोर्डेबल ईयरबड्स हैं. इस डिवाइस को भारत में पिछले महीने के अंत में लॉन्च किया गया था और पिछले हफ्ते पहली बार सेल में उपलब्ध कराया गया था. आज यानी 4 अगस्त को ग्राहकों के पास इन बड्स को दूसरी बार खरीदना का मौका होगा.

Realme Buds Q2 Neo
  • 2/6

Realme Buds Q2 Neo की कीमत भारत में 1,599 रुपये रखी गई है. ग्राहक इसे कंपनी की ऑफिशिलयल साइट और फ्लिपकार्ट से खरीद पाएंगे. सेल की शुरुआत दोपहर 12 बजे से होगी.

Realme Buds Q2 Neo
  • 3/6

Realme Buds Q2 Neo को ब्लैक और ब्लू वाले दो कलर ऑप्शन में पेश किया गया है. रियलमी की साइट से इन बड्स को खरीदने पर ग्राहकों को 100 रुपये की छूट भी मिलेगी.

 

Advertisement
Realme Buds Q2 Neo
  • 4/6

Realme Buds Q2 Neo के फीचर्स

ये एंट्री-लेवल ट्रू वायरलेस ईयरबड्स हैं. इन्हें इन-ईयर डिजाइन के साथ उतारा गया है. इन बड्स में 10mm डायनैमिक बेस बूस्ट ड्राइवर दिए गए हैं. एडिशनल बेस के लिए यूजर्स रियलमी लिंक ऐप के जरिए Bass Boost+ ऑप्शन सेलेक्ट भी कर सकते हैं.

Realme Buds Q2 Neo
  • 5/6

कंपनी का दावा है कि Buds Q2 Neo में 20 घंटे तक की बैटरी मिलेगी. बड्स में 40mAh की बैटरी दी गई है. वहीं, चार्जिंग केस की बैटरी 400mAh की है. इस डिवाइस में गेमिंग मोड भी दिया गया है. इससे लेटेंसी 88ms तक पहुंच जाती है.

Realme Buds Q2 Neo
  • 6/6

Realme Buds Q2 Neo में कॉल्स के लिए एनवायरमेंटल नॉयज कैंसिलेशन का फीचर दिया गया है. साथ ही कंपनी का दावा ये भी है कि इसे महज 10 मिनट चार्ज कर 120 मिनट तक चलाया जा सकता है. बड्स में टच कंट्रोल्स भी मौजूद हैं.

 

Advertisement
Advertisement