अगर आप सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर है तो YouTube आपको ज्यादा पैसे कमाने का मौका दे रहा है. Instagram Reels और TikTok को टक्कर देने के लिए YouTube Shorts को उतारा गया था. अब कंपनी इस पर ओरिजिनल कंटेंट के लिए ज्यादा पैसे देने वाली है.
YouTube Shorts फंड्स को जारी कर दिया गया है. इसमें 100 मिलियन डॉलर का फंड क्रिएटर्स के लिए देने की बात कही गई है. 100 मिलियन डॉलर को 2021 और 2022 में बांटा जाएगा. YouTube हर महीने एलिजिबल कंटेंट क्रिएटर्स से संपर्क कर हजारों डॉलर उन्हें देगा.
YouTube ने कहा क्रिएटर्स 100 डॉलर (लगभग 7,400 रुपये) से लेकर 10,000 डॉलर (लगभग 7,40,000 रुपये) तक कमा सकते हैं.
YouTube ने कहा जो पैसे कंटेंट क्रिएटर्स Shorts से कमाएंगे वो व्यूअरशिप और इंगजमेंट पर डिपेंड करता है. ये क्रिएटर्स को पिछले महीने के Shorts परफॉर्मंसेस के आधार पर बोनस पेमेंट क्लेम करने का मौका देगा.
YouTube ने कहा एक चैनल का Shorts उनके मंथली परफॉर्मेंस पर काउंट किया जाएगा. यानी हर महीने उस Shorts को कितने लोग देखते हैं इस पर डिपेंड करेगा ना कि बस जिस महीने में उसको अपलोड किया गया उस पर डिपेंड करेगा.
इसका मतलब अगर कोई क्रिएटर किसी महीने क्वालिफाई नहीं करते हैं तो वो अगले महीने क्वालिफाई कर सकते हैं. इस बोनस का फायदा लेने के लिए किसी स्पेसिफिक परफॉर्मेंस थ्रेसहोल्ड को कंपनी ने मेंशन नहीं किया है. बोनस पेमेंट के लिए लेवल ऑफ परफॉर्मेंस महीने दर महीने बदल सकता है.