scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

Gmail का पासवर्ड रिसेट करने के लिए इस शख्स ने सुंदर पिचाई से मांगी मदद

Sundar Pichai
  • 1/6

अगर आप Gmail का पासवर्ड भूल जाएंगे तो आप किससे मदद मांगेंगे? आपका जवाब कुछ भी होगा लेकिन ये नहीं होगा कि आप Google के CEO सुंदर पिचाई से मदद लेंगे. ये कारनामा भी एक यूजर ने किया है. इसपर Google के CEO सुंदर पिचाई को जवाब तो नहीं आया लेकिन ट्विटर पर काफी लोगों ने इस पर रिएक्शन दिया. 

Gmail
  • 2/6

ट्विटर यूजर @Madhan67966174 शायद अपने जीमेल अकाउंट का पासवर्ड भूल गए थे. इसको लेकर उसने सीधे Google के CEO सुंदर पिचाई को ट्वीट कर दिया. उसने सुंदर पिचाई से पुछा क्या वो उसके जीमेल अकाउंट के पासवर्ड को को रिसेट करने का तरीका बता सकते हैं. 

Twitter
  • 3/6

ट्वीट में उसने लिखा हेलो सर, आप कैसे है? मुझे मेरे Gmail ID पासवर्ड को लेकर हेल्प चाहिए. मैं पासवर्ड रिसेट करना भूल गया हूं. प्लीज हेल्प मी. इस ट्वीट को उसने सुंदर पिचाई के कोरोना में हेल्प वाले ट्वीट में रिप्लाई किया था. 
 

Advertisement
Twitter
  • 4/6

Google के CEO सुंदर पिचाई ने अनाउंस किया है कि उनकी कंपनी भारत को कोरोना से लड़ने के लिए कंपनी 135 करोड़ रुपये की फंडिंग देगी. इस अनाउंसमेंट के साथ ट्विटर यूजर @Madhan67966174 को लगा उसकी भी मदद पासवर्ड रिसेट को लेकर हो जाएगी. इसको लेकर उसने अपनी दिक्कत इस ट्वीट के रिप्लाई में बता दिया. 

Twitter
  • 5/6

इस पर गूगल बॉस का रिप्लाई तो नहीं आया लेकिन कई दूसरे लोगों ने इसका रिप्लाई किया. इस रिप्लाई में लोगों ने यूजर के जम कर टांग खींचे. एक यूजर @vaidyab ने लिखा पिचाई अभी अमेरिका में है. जैसे ही ट्रेवल रिस्ट्रिक्शन हटता है वो आकर पासवर्ड रिसेट करने में पर्सनली Madhan की मदद करेंगे. 
 

Sundar Pichai
  • 6/6

ये पहली बार नहीं है कि Madhan ने पिचाई से मदद मांगी है. इससे पहले वो पिछले साल फरवरी में भी जीमेल अकाउंट के पासवर्ड को लेकर मदद मांग चुका है. उस टाइम भी वो पासवर्ड भूल गया था.  
 

Advertisement
Advertisement