लोग Twitter पर कोरोना के टाइम में एक-दूसरे की काफी मदद कर रहे हैं. लोग एक-दूसरे को बेड्स, ऑक्सीजन और जरूरी मेडिकल सामान दिलवाने में हेल्प कर रहे हैं. Twitter भी इस स्थिति को समझते हुए अपने प्लेटफॉर्म में काफी नए फीचर्स को ऐड कर रहा है. इसकी मदद से ऑक्सीजन, बेड्स और जरूरी मेडिकल सप्लाई को लेकर सर्च किया जा सकता है.
अब Twitter ने COVID-19 SOS: Resources पेज लॉन्च किया है. इससे रियल टाइम में लोगों को जरूरी सामानों के बारे में पता चल पाएगा. Twitter टाइमलाइन पर एक प्रांप्ट भी दिखाया जा रहा है. इससे COVID-19 वैक्सीनेशन के बारे में जानकारी दी जा रही है. कुछ टूल्स की मदद से आप ऑक्सीजन, बेड्स, मेडिसिन के बारे में पता कर सकते हैं.
COVID-19 SOS Resources भारत में अब उपलब्ध है. इसे एक्सप्लोर टैब से भी ऐक्सेस किया जा सकता है. COVID-19 India Live पेज को भी कंपनी ने लॉन्च किया है. इस पेज पर कोरोना से जुड़ी ऑफिशियल जानकारी शेयर की जाएगी. इससे आप कोरोना पर सूचना ले सकते हैं.
COVID-19 SOS Resources को लेकर कंपनी ने कहा है कि इसे बनाने का मकसद SOS कॉल को amplify करना और जरूरी रिसोर्स को खोजने में लोगों की मदद करना है. इसके माध्यम से लोगों को ऑक्सीन सिलिंडर, हॉस्पिटल बेड्स, दवाई जैसी जरूरी सामान खोजने में काफी मदद मिलेगी.
Twitter ने घोषणा किया है ये चेंज आने वाले टाइम में ग्लोबली भी देखने को मिलेगा. Explore टैब में COVID-19 सेक्शन में जाकर लोग 'COVID-19 Vaccines: Know the facts ऑप्शन पर जाकर वैक्सीन से जुड़ी जानकारी ले सकते हैं.
COVID-19 India Live पेज में यूजर्स इस वायरस से कैसे बच सकते हैं उसकी जानकारी ले सकते हैं. इससे पहले ट्विटर ने एडवांस सर्च फीचर लॉन्च किया था. इससे आप किसी स्पेसिफिक डेट या यूजर के ट्वीट किसी खास टॉपिक जैसे ऑक्सीजन, बेड्स, प्लाज्मा को लेकर सर्च कर सकते हैं. आपको बता दें कि ट्विटर पर शेयर की जा रही सारी जानकारी सही हो ये जरूरी नहीं है. इसे आप पहले वेरिफाई जरूर कर लें.