scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

369 रुपये में 84 दिनों तक मिलेगा कॉलिंग-डेटा और बहुत कुछ, खास है Jio का ये प्लान

Jio
  • 1/7

जियो के पोर्टफोलियो में कई रिचार्ज प्लान्स का ऑप्शन मिलता है. कंपनी सस्ते महंगे कई ऑप्शन देती है. साथ ही जियो कुछ बेहद खास प्लान्स ऑफर करता है. ये प्लान कम कीमत में ज्यादा दिनों की वैलिडिटी के साथ आते हैं. ऐसे ही एक प्लान की चर्चा हम कर रहे हैं, जो कम कीमत में तमाम सर्विसेस के साथ आता है. (Photo: Getty Images)

Jio
  • 2/7

हम बात कर रहे 369 रुपये के Jio रिचार्ज प्लान की. ये रिचार्ज प्लान 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है. इसमें कंज्यूमर्स को डेली डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और SMS तीनों ही सुविधा मिलती हैं. (Photo: Getty Images)

Jio
  • 3/7

जियो का ये प्लान 84 दिनों के लिए है. इसमें 0.5GB डेटा डेली मिलता है. यानी पूरी वैलिडिटी के लिए आपको 42GB डेटा मिलेगा. डेटा खत्म होने के बाद यूजर्स को 64Kbps की स्पीड से डेटा मिलेगा. (Photo: Getty Images)

Advertisement
Jio
  • 4/7

ये प्लान अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 300 SMS/ 28 दिनों के साथ आता है. यानी आपको हर 28 दिन के लिए 300 SMS मिलेंगे. इस तरह से आपको पूरी वैलिडिटी में 900 SMS मिलेंगे. (Photo: Getty Images)

Jio
  • 5/7

ये प्लान एडिशनल बेनिफिट्स भी ऑफर करता है. इसके साथ कंपनी JioSaavn और JioTV का फ्री एक्सेस दे रही है. सभी बेनिफिट्स के साथ कम कीमत में ज्यादा वैलिडिटी चाहने वालों के लिए ये अच्छा प्लान है. (Photo: AFP)

Jio
  • 6/7

हालांकि, इस प्लान का फायदा सभी यूजर्स को नहीं मिलेगा. जियो का ये प्लान सिर्फ जियो भारत यूजर्स के लिए है. यानी आपके पास अगर जियो भारत फोन है, तभी आप इस रिचार्ज को एक्सेस कर पाएंगे. (Photo: AFP)

Jio
  • 7/7

जियो भारत फोन आपको ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर मिल जाएंगे. ये अलग-अलग कंपनियों की ओर से आने वाले फीचर फोन्स होते हैं, जिनमें कुछ स्मार्ट फीचर्स भी मिलते हैं. सामान्य यूजर्स को इस प्लान का फायदा नहीं मिलेगा. (Photo: AFP)

Advertisement
Advertisement