आ रही है Amazon Sale
Amazon Great Republic Day सेल की शुरुआत 16 जनवरी से होने जा रही है. इस सेल के दौरान ढेरों डील्स मिलेंगी, जिसमें से एक iPhone की डील्स भी है. (Photo: Unsplash.com)
iPhone 15 इतने हजार में मिलेगा
Amazon Sale बैनर पर लिस्ट डिटेल्स में बताया है कि iPhone 15 को 50 हजार रुपये में खरीदा जा सकेगा. इस डील में सभी बैंक ऑफर्स को शामिल किया गया है. (Photo: Apple.com)
कब लॉन्च हुआ iPhone 15
iPhone 15 को साल 2023 में लॉन्च किया था और अभी यह हैंडसेट ट्रेंडिंग में है. इसमें 48MP का रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. साथ ही इसमें Type C यूएसबी पोर्ट दिया गया है, जो चार्जिंग में काम आता है. (Photo: Apple.com)
iPhone 15 के स्पेसिफिकेशन्स
iPhone 15 में 6.1 inch का Super Retina XDR OLED डिस्प्ले दिया गया है. इसमें Apple A16 बायोनिक चिपसेट का यूज किया गया है. (Photo: Apple.com)
Amazon Sale में और भी ऑफर्स
अपकमिंग Amazon Sale के दौरान iPhone 17 सीरीज पर मिलने वाली डील्स का खुलासा किया गया है.यहां iPhone 17 Pro, 17 Pro Max और iPhone Air पर मिलने वाली डील्स के बारे में बताया है. (Photo: AP)
इतने रुपये में होगी सेल
iPhone 17 Pro को 1,25,409 रुपये में खरीदा जा सकेगा. वहीं, iPhone 17 Pro Max को 1,40,400 रुपये में खरीदा जा सकेगा. iPhone Air को 91,249 रुपये में लिस्ट किया है. (Photo: Reuters)