scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

Google इस फीचर के साथ सारे वायर्ड हेडफोन्स को बना रहा है 'स्मार्ट'

Google is making wired headphones smart
  • 1/7

Google रेगुलर वायर्ड हेडफोन्स को गूगल असिस्टेंट फीचर के साथ स्मार्ट बना रहा है. इस फीचर के साथ कोई भी रेगुलर वायर्ड हेडफोन नोटिफिकेशन पढ़ पाने में और वॉयस कमांड्स सिंक करने पाने में सक्षम होगा.

Google is making wired headphones smart
  • 2/7

जैसे ही आप USB-C या 3.5mm जैक के जरिए वायर्ड हेडफोन फोन में डालेंगे वैसे ही एक एक नोटिफिकेशन आपके एंड्रॉयड स्मार्टफोन में पॉप-अप होगा. नोटिफिकेशन में टैप करने से सेटअप प्रोसेस शुरू होगा.

Google is making wired headphones smart
  • 3/7

इसके बाद यूजर्स को उनके लिए नोटिफिकेशन पढ़ने के लिए असिस्टेंट को अलाउ करना होगा. इसके बाद असिस्टेंट को कुछ और परमिशन भी देने होंगे. फिर सेटअप पूरा हो जाएगा.

Advertisement
Google is making wired headphones smart
  • 4/7

वॉयस कमांड्स के लिए आप इयरफोन पर कॉल-एक्सेप्ट बटन को सिंक कर सकते हैं. गूगल असिस्टेंट सपोर्ट  के साथ आप बिना फोन को अनलॉक किए, केवल वॉयस से ही पर्सनल रिजल्ट्स और कैलेंडर इंफो प्राप्त कर सकते हैं. पहले ये सेटिंग्स Pixel USB-C बड्स के साथ उपलब्ध थी. लेकिन अब ये लगभग सारे वायर्ड ईयरफोन्स के लिए उपलब्ध हैं.

Google is making wired headphones smart
  • 5/7

गूगल ने अपने असिस्टेंट में एक फीचर पहले जारी किया था, जो यूजर्स को ऑडियो मैसेजेस रिकॉर्ड और सेंड करने की इजाजत देता है. इस फीचर के लिए एंड्रॉयड फोन यूजर्स को माइक आइकन होल्ड करना जरूरी नहीं है.

Google is making wired headphones smart
  • 6/7

ऑडियो मैसेज की रिकॉर्डिंग शुरू करने के लिए यूजर्स को 'Hey Google, send an audio message' कहना होगा. या आखिरी में रिसीवर का नाम भी लिया जा सकता है.

Google is making wired headphones smart
  • 7/7

यूजर्स गूगल असिस्टेंट का उपयोग वॉट्सऐप जैसे थर्ड पार्टी ऐप्स में भी ऑडियो मैसेज भेजने के लिए कर सकते हैं. इसके लिए 'सेंड अ वॉट्सऐप ऑडियो मैसेज टू (कॉन्टैक्ट नेम)' का वॉयस कमांड देना होगा.

 

Advertisement
Advertisement