scorecardresearch
 
Advertisement
टेक डील्स

Amazon पर Apple की सेल, 23,999 रुपये में मिल रहा है ये iPhone

iPad Mini
  • 1/6

ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Amazon पर ऐपल डेज सेल का आयोजन किया गया है. इस सेल के दौरान  iPhone 12 सीरीज, iPhone 11, iPhone 7, iPads और MacBooks समेत कई ऐपल प्रोडक्ट्स पर ऑफर्स दिए जा रहे हैं. ये सेल लाइव है और ये 16 दिसंबर तक जारी रहेगी.

iPhone 11
  • 2/6

सेल के तहत iPhone 11 की बिक्री 51,999 रुपये में की जा रही है. साथ ही Yes बैंक क्रेडिट कार्ड्स EMI ट्रांजैक्शन्स के साथ ग्राहक 1,750 रुपये की अतिरिक्त छूट का फायदा ले पाएंगे. सेल में iPhone 7 की बिक्री 23,999 रुपये में की जा रही है.

iPhone 12, 12 Mini
  • 3/6

ग्राहक iPad Mini पर 5,000 रुपये तक डिस्काउंट्स प्राप्त कर पाएंगे और HDFC बैंक डेबिट और क्रेडिट कार्ड्स के जरिए 3,000 रुपये तक का एडिशनल इंस्टैंट डिस्काउंट का फायदा उठा सकेंगे. 

Advertisement
iPhone 12
  • 4/6

ऐमेजॉन पर HDFC डेबिट और क्रेडिट कार्ड्स और नो-कॉस्ट EMI ट्रांजैक्शन्स पर MacBook Pro मॉडल्स पर 6,000 रुपये तक डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है.

iPhone 12 Pro Max
  • 5/6

ऐमेजॉन द्वारा HDFC कार्ड्स के जरिए iPhone 12 mini और स्टैंडर्ड  iPhone 12 पर 6,000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट दिया जा रहा है. वहीं, iPhone 12 Pro और iPhone 12 Pro Max पर 5,000 रुपये का डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है.

Macbook Pro
  • 6/6

सेल में HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड्स के जरिए Apple iPad 8th जनरेशन को 29,990 रुपये की जगह 26,990 रुपये में खरीदा जा सकता है. इसी तरह  7th जनरेशन iPad को ऐमेजॉन पर 27,200 रुपये में सेल किया जा रहा है. साथ ही HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड के जरिए एडिशनल 3,000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट भी दिया जा रहा है, जिससे इसकी प्रभावी कीमत 24,200 रुपये हो जाएगी.

 

Advertisement
Advertisement