scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

दिल्ली: वीकेंड कर्फ्यू में शादी अटेंड करने के लिए ऐसे करें ई-पास के लिए अप्लाई

Corona
  • 1/6

देशभर में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. इसको लेकर कई जगह कर्फ्यू भी लगाया जा चुका है. दिल्ली में भी वीकेंड कर्फ्यू का ऐलान किया जा चुका है. ये कर्फ्यू शुक्रवार रात 10 बजे से लेकर सोमवार सुबह 6 बजे तक रहेगा. 

Corona
  • 2/6

शादी में क्लोज स्पेस इवेंट में शामिल होने के लिए 100 लोगों की लिमिट है. जबकि ओपन स्पेस इवेंट में 200 लोग तक शामिल हो सकते हैं. शादी के लिए वर-वधु और क्लोज फैमली मेंबर्स को इस नाइट कर्फ्यू में छूट दी गई है. लेकिन इनलोगों को कर्फ्यू ई-पास की जरूरत पड़ेगी. 

Wedding
  • 3/6

वर-वधु और क्लोज फैमली मेंबर्स को कर्फ्यू ई-पास डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट की ओर से जारी किया जाएगा. PTI को एक सीनियर दिल्ली सरकार के अफसर ने बताया कि किसी भी गेस्ट को रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक बाहर निकलने की इजाजत नहीं दी जाएगी.    

Advertisement
Delhi Govt Site
  • 4/6

वेडिंग अटेंड करने के लिए कर्फ्यू ई-पास को ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है. इसके लिए आपको epass.jantasamvad.org या delhi.gov.in की वेबसाइट पर जाना होगा. होम पेज पर आपको Click Here to Apply for ePass for Night Curfew from 10:00 PM to 05:00 AM ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. 

Delhi Govt Site
  • 5/6

यहां आपको लैंग्वेज सेलेक्ट करना होगा. यहां पर इंग्लिश और हिन्दी का ऑप्शन दिया गया है. इसमें आपको कुछ डिटेल्स भरने होंगे. इसमें नाम, पता, कॉन्टैक्ट नंबर, डिस्ट्रिक्ट, इंगेजमेंट का एड्रेस, टाइप ऑफ सर्विस, कब से कब तक जैसे कई डिटेल्स भरने होंगे.    

Delhi Govt Site
  • 6/6

इसके बाद आपको आईडी प्रूफ सब्मित करना होगा. आपको e-pass Reference Number दिया जाएगा. इसे संभाल कर रखें. इसी वेबसाइट से ई-पास का स्टेटस भी चेक किया जा सकता है. 

Advertisement
Advertisement