Realme C25 को भारत में इसी महीने की शुरुआत में Realme C20 और Realme C21 के साथ लॉन्च किया गया था. देश में C20 और C21 को पहले ही सेल में उपलब्ध कराया जा चुका है. अब आज यानी 16 अप्रैल को C25 की सेल में भारत में होने जा रही है. ग्राहकों को इसमें 6000mAh की बैटरी और ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा.
भारत में Realme C25 के 4GB + 64GB वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपये और 4GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 10,999 रुपये रखी गई है. इसे वाटरी ब्लू और वाटरी ग्रे कलर ऑप्शन में पेश किया गया है.
ग्राहक आज इसे दोपहर 12 बजे से फ्लिपकार्ट, शाओमी की वेबसाइट और मेजर रिटेल स्टोर्स से खरीद पाएंगे. फ्लिपकार्ट पर ग्राहकों को ICICI बैंक क्रेडिट और डेबिट कार्ड ट्रांजैक्शन्स पर 500 रुपये की छूट भी मिलेगी. वहीं, रियलमी की वेबसाइट पर MobiKwik के जरिए पेमेंट करने पर 350 रुपये का फ्लैट कैशबैक भी मिलेगा.
Realme C25 के स्पेसिफिकेशन्स
डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट वाला रियलमी का ये नया स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 बेस्ड Realme UI 2.0 पर चलता है और इसमें 6.5-इंच HD+ (720x1,600 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है. इस स्मार्टफोन में 4GB LPDDR4x रैम के साथ ऑक्टा-कोर MediaTek Helio G70 प्रोसेसर मौजूद है.
फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी के लिए इसके रियर में 13MP प्राइमरी कैमरा, 2MP मोनोक्रोम सेंसर और 2MP मैक्रो कैमरा दिया गया है. वहीं, सेल्फी के लिए इसके फ्रंट में 8MP का कैमरा मौजूद है.