scorecardresearch
 
Advertisement
मोबाइल

Samsung का नया 5G फोन Galaxy M42 भारत में 28 अप्रैल को होगा लॉन्च, जानें संभावित कीमत-फीचर्स

Samsung Galaxy M42 5G
  • 1/6

Samsung भारत में अपने नए स्मार्टफोन Galaxy M42 5G को इसी महीने लॉन्च करने वाला है.  कंपनी ने इसकी जानकारी Amazon पर दी है. यहां इस अपकमिंग स्मार्टफोन के लिए एक बैनर जारी किया गया है. इस फोन के लॉन्च की चर्चा पिछले कुछ समय से हो रही थी. अब कंपनी ने इसकी पुष्टि कर दी है. आपको बता दें ये सैमसंग की M सीरीज का पहला 5G स्मार्टफोन होगा.

Samsung Galaxy M42 5G
  • 2/6

Galaxy M42 5G को भारत में 28 अप्रैल को दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा. इस अपकमिंग स्मार्टफोन की कीमत कंपनी 28 अप्रैल को लॉन्च इवेंट के दौरान बताएगी. हालांकि, IANS की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस नए स्मार्टफोन की कीमत 20,000 रुपये से लेकर 25,000 रुपये तक हो सकती है. चूंकि, इसकी जानकारी Amazon के जरिए दी गई है. ऐसे में साफ है कि लॉन्च के बाद इसकी बिक्री यहीं से की जाएगी.

 

Samsung Galaxy M42 5G
  • 3/6

Amazon पर Galaxy M42 5G के लिए जारी किए गए पेज पर ये कंफर्म किया गया है कि इस अपकमिंग स्मार्टफोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 750G प्रोसेसर दिया जाएगा. इस प्रोसेसर को दिए जाने का दावा कुछ पुरानी रिपोर्ट्स में भी किया गया था. तब जानकारी ये भी मिली थी कि ये फोन एंड्रॉयड 11 OS और 4GB रैम के साथ आएगा.

Advertisement
Samsung Galaxy M42 5G
  • 4/6

ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Amazon पर ये भी बताया गया है कि Galaxy M42 5G डिफेंस-ग्रेड Knox सिक्योरिटी और सैमसंग पे के साथ आएगा. ऐमेजॉन लिस्टिंग से फोन का डिजाइन भी कंफर्म हो गया है. ये फोन वाटरड्रॉप नॉच और रियर पैनल में ग्रेडिएंट के साथ आएगा.

Samsung Galaxy M42 5G
  • 5/6

साथ ही रियर में स्क्वायर शेप वाला कैमरा मॉड्यूल भी दिया गया है. चूंकि, इस स्मार्टफोन के में फिजिकल फिंगरप्रिंट सेंसर दिखाई नहीं दे रहा है. ऐसे में संभव है कि Galaxy M42 5G में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जाए और अगर इसे दिया जाता है तो AMOLED डिस्प्ले दिए जाना भी कंफर्म ही है.

Samsung
  • 6/6

सैमसंग ने इसके केवल कुछ स्पेसिफिकेशन्स के बारे में जानकारी दी है. लेकिन, पुरानी रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये फोन 6.6-इंच AMOLED डिस्प्ले, 8GB तक रैम, 64MP क्वॉड कैमरा सेटअप, 6,000mAh बैटरी और 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा. हालांकि, इनकी पुष्टि लॉन्च के बाद ही हो पाएगी. 

Advertisement
Advertisement