scorecardresearch
 
Advertisement
टेक डील्स

जेब में रखकर घूम सकते हैं 100-inch का 'TV', बड़े काम का है ये मिनी प्रोजेक्टर

Portronics Pico Mini Projector price
  • 1/7

क्या हो अगर आपकी जेब में एक 100-inch का टीवी आ जाए. आप जब चाहें उस टीवी को अपनी पॉकेट से निकाल लें और इस्तेमाल करना शुरू कर दें. अब टीवी तो जेब में आने से रहा है, वो भी 100-inch का तो बिलकुल भी नहीं. मगर एक जुगाड़ जरूर आपकी जेब में आ सकता है. (Photo: Portronics)

Portronics Pico Mini Projector price
  • 2/7

हम बात कर रहे हैं मिनी प्रोजेक्टर की, जिसे आप अपनी पॉकेट में भी रख सकते हैं. ऐसा ही एक प्रोजेक्टर Portronics बेच रहा है, जिससे आप 100-inch की स्क्रीन को प्रोजेक्ट कर सकते हैं. (Photo: Portronics)

Portronics Pico Mini Projector price
  • 3/7

इसके ऊपर से इस प्रोजक्टर में इन-बिल्ट बैटरी और स्पीकर भी मिलते हैं. यानी आपको बिजली की भी जरूरत नहीं होगी इसे यूज करने के लिए और स्पीकर का भी काम ये डिवाइस खुद कर लेगा. (Photo: Portronics)

Advertisement
Portronics Pico Mini Projector price
  • 4/7

हम बात कर रहे हैं Portronics Pico 14 प्रोजेक्टर की. ये प्रोजेक्टर Android 13 पर बेस्ड है. इसमें डुअल बैंड Wi-Fi मिलता है. चूंकि ये स्मार्ट प्रोजेक्टर है, तो आप इस पर तमाम ओटीटी प्लेटफॉर्म्स को एक्सेस कर पाएंगे. (Photo: Portronics)

Portronics Pico Mini Projector price
  • 5/7

इसके साथ एक रिमोट आता है, जिसकी मदद से आप इस प्रोजेक्टर को कंट्रोल कर सकते हैं. इसका वजन सिर्फ 250 ग्राम है. 60mm ही हाईट और 73mm की चौड़ाई वाला ये प्रोजेक्टर आपकी पॉकेट में भी आ सकता है. (Photo: Portronics)

Portronics Pico Mini Projector price
  • 6/7

ये प्रोजेक्टर 1600 Lumens की पावर के साथ आता है. इसे प्रोजेक्ट करने के लिए डार्क रूम की जरूरत होगी. आप प्रोजेक्टर को बहुत ज्यादा रोशनी वाली जगहों पर इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं. (Photo: Portronics)

Portronics Pico Mini Projector price
  • 7/7

इस प्रोजेक्टर पर आपको तमाम ओटीटी प्लेटफॉर्म्स का भी एक्सेस मिलेगा. हालांकि, इसकी कीमत थोड़ी ज्यादा है. कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर ये डिवाइस 28,349 रुपये में लिस्ट है. लेकिन ऐमेजॉन पर ये डिवाइस 25,599 रुपये में मिल जाएगा. (Photo: Portronics)

Advertisement
Advertisement