scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

भारत में Xiaomi ने लॉन्च किया 32-इंच वाला नया Mi LED स्मार्ट टीवी, कीमत 15,999 रुपये

Mi LED Smart TV 4C
  • 1/6

Xiaomi ने भारत में 32-इंच HD Ready Mi LED Smart TV लॉन्च किया है. Mi LED Smart TV 4C 32-इंच को अभी 15,999 रुपये में लॉन्च किया गया है लेकिन माना जा रहा है इसकी कीमत आने वाले दिनों में बढ़ जाएगी. 

Mi LED Smart TV 4C
  • 2/6

Mi LED Smart TV 4C 32-इंच को सेल के लिए आज यानी 5 अगस्त को 12 बजे से उपलब्ध करवाया जाएगा. इस Mi Smart TV को mi.com या फ्लिपकार्ट से बिग सेविंग डेज सेल में खरीदा जा सकता है. Flipkart सेल आज से सभी के लिए शुरू हो गई है. 

Mi LED Smart TV 4C
  • 3/6

Mi LED Smart TV 4C भी दूसरे ब्रांड्स की तरह ही एंड्रॉयड टीवी ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है. इसमें कस्टमाइज्ड PatchWall ऑन द टॉप दिया गया है. इसके अलावा इसमें क्रोमकास्ट का भी सपोर्ट दिया गया है. 

Advertisement
Mi LED Smart TV 4C
  • 4/6

Mi LED Smart TV 4C 32-इंच के स्पेसिफिकेशन्स 
Mi LED Smart TV 4C 32-इंच के एक हाईलाइट में ऑडियो परफॉर्मेंस है. Mi LED Smart TV 4C 10W x 2 पावरफुल स्टीरियो स्पीकर्स के साथ आता है. कंपनी का दावा है कि इससे काफी बढ़िया ऑडियो एक्सपीरिएंस मिलता है. यानी आप इस पर मूवीज और वेब-सीरीज को काफी एंजॉय करेंगे. 

Mi LED Smart TV 4C
  • 5/6

इसमें 64-बिट क्वाड कोर प्रोसेसर 1GB रैम और 8GB स्टोरेज के साथ दिया गया है. इस अफोर्डेबल कीमत पर ये मल्टीपल पोर्ट्स, ब्लूटूथ और वाईफाई सपोर्ट के साथ आता है. इसे फ्लैट सरफेस या टेबल टॉप पर रखने के अलावा दीवार पर भी टांगा जा सकता है. इसके लिए आपको हैंगिंग अलग से खरीदना होगा. 

Mi LED Smart TV 4C
  • 6/6

PatchWall होने की वजह से इसमें Amazon Prime Video, Netflix, Disney+ Hotstar, Zee5, AltBalaji, SonyLIV, JioCinema और दूसरे पार्टनर्स के कंटेंट को एक्सेस किया जा सकता है. इसमें यूनिवर्सल सर्च, लाइव टीवी और सर्च, किड्स मोड, यूजर सेंटर जैसे फीचर्स दिए गए हैं. 

Advertisement
Advertisement