scorecardresearch
 

मैसेजिंग एप Hike में मिलेगा 8 भारतीय भाषाओं का सपोर्ट

मैसेजिंग एप हाइक में अगले कुछ दिनों में 8 भारतीय भाषाओं का सपोर्ट जो़ड़ा जाएगा. इसके लिए इसके यूजर इंटरफेस में अगल वर्चुअल कीबोर्ड ऐड किए जाएंगे.

Advertisement
X
हाइक 8 भारतीय भाषाओं वाला वर्चुअल कीबोर्ड लॉन्च करेगा
हाइक 8 भारतीय भाषाओं वाला वर्चुअल कीबोर्ड लॉन्च करेगा

स्वदेशी मैसेजिंग एप हाइक मैसेंजर बुधवार को आठ भारतीय भाषाओं में एप लांच करेगी. कंपनी ने अपने बयान में कहा कि एप हिंदी, मराठी, तमिल, गुजराती, बांग्ला, मलयालम, कन्नड़ और तेलुगू में लांच किया जाएगा.

हाइक मैसेंजर के फाउंडर और सीईओ केविन भारती मित्तल ने कहा, 'हर यूजर्स इनमें से किसी भी लोकल भाषाओं का चुनाव कर सकता है, और खास तौर से उस भाषा के लिए बनाया गया कीबोर्ड बनाया गया है जिससे टाइप करने में आसानी होगी.

लॉन्च के साथ ही यूजर्स कांटैक्ट लिस्ट के नेम भी अपनी भाषा में हासिल कर सकेंगे. मल्टी लिंगुअल कीबोर्ड के जरिए यूजर्स अंग्रेजी सहित नौ भाषाओं में टाइप कर सकेंगे.

दिसंबर 2012 में लॉन्च हुए  इस एप को कंपनी भारत का पहला मैसेजिंग एप बताती है. कंपनी के मुताबिक इसके यूजर्स सात करोड़ से भी ज्यादा हैं.

Advertisement

इनपुट: IANS

Advertisement
Advertisement