scorecardresearch
 

अगले महीने भारतीय बाजार में Nokia की होगी धमाकेदार एंट्री

ये तीनों हैंडसेट भारतीय बाजार में जून में लॉन्च किए जाएंगे. नोकिया की पेरेंट कंपनी एचएमडी ग्लोबल के सूत्रों ने हमें (इंडिया टूडे टेक) को कन्फर्म किया है कि वो अपने हैंडसेट्स भारतीय बाजार में जून में लॉन्च करेंगे.

Advertisement
X
Representational Image (Reuters)
Representational Image (Reuters)

नोकिया ने मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में दो स्मार्टफोन और एक फीचर फोन लॉन्च किया था. Nokia 3, Nokia 5 और Nokia 6 ये तीन स्मार्टफोन हैं जबकि Nokia 3310 कंपनी के सबसे पॉपुलर फोन का एडवांस वर्जन है.

ये तीनों हैंडसेट भारतीय बाजार में जून में लॉन्च किए जाएंगे. नोकिया की पेरेंट कंपनी एचएमडी ग्लोबल के सूत्रों ने हमें (इंडिया टूडे टेक) को कन्फर्म किया है कि वो अपने हैंडसेट्स भारतीय बाजार में जून में लॉन्च करेंगे.

हालांकि यह तय नहीं है कि कंपनी जून में कौन से स्मार्टफोन लॉन्च करेगी या सिर्फ Nokia 3310 ही लॉन्च करेगी. इससे पहले रिपोर्ट्स आ रही थीं कि इन्हें मई में लॉन्च किया जाएगा.

इनकी कीमतों की बात करें तो ब्रिटिश रिटेलर क्लोव की वेबसाइट पर भी लिखा है कि यह जून में लॉन्च होगा . इतना ही नहीं इस रिटेलर ने प्री बुकिंग भी शुरू कर दी है. लिस्टेड कीमतों के मुताबिक Nokia 3 की कीमत 149.99 पाउंड (लगभग 12,400 रुपये), Nokia 6 की कीमत 229.99 पाउंड (लगभग 19,000 रुपये), Nokia 5 की कीमत 189 पाउंड (लगभग 15,700 रुपये) और Nokia 3310 की कीमत 59.99 पाउंड (लगभग 4,900 रुपये) है.

Advertisement

आपको बता दें कि ब्रिटेन की कीमतें और लॉन्च के समय भारत की कीमतों में फर्क हो सकत है. सूत्रों के मुताबिक अभी न तो इन कीमतों से इनकार किया जा सकता है न ही मोटे तौर पर कीमतें बताई जा सकती हैं, हालांकि जून में लॉन्च होंगे ये लगभग अब तय है.

नोकिया ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक यूजर को जवाब देते हुए ये कहा है कि लॉन्च अप्रैल से जून के बीच दुनिया भर में होगा. हालांकि कोई डेट कंपन ने नहीं बताया है.

Nokia 3310 से जुड़ी तमाम जानकारी यहां क्लिक करके पढ़ें.

Nokia 6 के स्पेसिफिकेशन के बारे में पढ़ें

Nokia 3 में ये होंगी खूबियां यहां पढ़ें

Nokia 5 में क्या है खास, यहां क्लिक करें और पढ़ें

Advertisement
Advertisement