scorecardresearch
 

लुमिया फोन रखने वालों के लिए बड़ी खबर

माइक्रोसॉफ्ट इंडिया एक नई स्कीम लेकर आ रही है जिसके तहत नोकिया के प्रसिद्ध हैंडसेट लुमिया स्मार्टफोन के ग्राहक अपना वर्तमान सेट देकर बेहतर दर्जे का फोन खरीद सकेंगे. इसके लिए उन्हें बढ़िया डिस्काउंट मिलेगा.

Advertisement
X
नोकिया लुमिया
नोकिया लुमिया

माइक्रोसॉफ्ट इंडिया एक नई स्कीम लेकर आ रही है जिसके तहत नोकिया के प्रसिद्ध हैंडसेट लुमिया स्मार्टफोन के ग्राहक अपना वर्तमान सेट देकर बेहतर दर्जे का फोन खरीद सकेंगे. इसके लिए उन्हें बढ़िया डिस्काउंट मिलेगा.

एक आर्थिक पत्र ने यह खबर देते हुए बताया कि लुमिया के ग्राहकों को बेहतर मॉडल के फोन कम दामों में लेने के लिए कंपनी ने यह स्कीम बनाई है. इसके तहत लुमिया रखने वालों को उस हैंडसेट की कीमत पर अधिकतम 65 फीसदी तक का जबरदस्त डिस्काउंट मिलेगा. लेकिन इसके लिए जरूरी है कि फोन ज्यादा से ज्यादा तीन महीने पुराना हो.

इसी तरह कंपनी ने 10 से 50 फीसदी तक के डिस्काउंट की भी घोषणा की है. फोन जितना नया होगा, डिस्काउंट उतना ही ज्यादा मिलेगा.

कंपनी का इस स्कीम से अपनी बिक्री बढ़ाने का इरादा है. कंपनी को लगता है कि 6 हजार से 15 हजार रुपये तक के रेंज में ग्रोथ की बहुत संभावना है.

Advertisement
Advertisement