scorecardresearch
 

माइक्रोमैक्स ने पेश किया कैनवस सेल्फी फोन

मोबाइल हैंडसेट बनाने वाली देश की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी माइक्रोमैक्स ने सोमवार को एक नया स्मार्टफोन ‘कैनवस सेल्फी’ पेश किया है. इस स्मार्टफोन में सेल्फी प्रेमियों के लिए 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है.

Advertisement
X
माइक्रोमैक्स ने कैनवस सेल्फी
माइक्रोमैक्स ने कैनवस सेल्फी

मोबाइल हैंडसेट बनाने वाली देश की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी माइक्रोमैक्स ने सोमवार को एक नया स्मार्टफोन ‘कैनवस सेल्फी’ पेश किया है. इस स्मार्टफोन में सेल्फी प्रेमियों के लिए 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है.

कंपनी का कहना है कि जनवरी के दूसरे हफ्ते से इस हैंडसेट की बिक्री शुरू की जाएगी और उसी समय सेल्फी के दीवानों के लिए इस फोन की कीमत की भी घोषणा की जाएगी. कैनवस सेल्फी में 4.7 इंच का डिसप्ले है और इसमें 1.7 गीगाहर्ट्ज का ओक्टाकोर प्रोसेसर, एंड्रॉयड किटकैट आपरेटिंग सिस्टम, 2जीबी रैम और 16जीबी मेमोरी है.

माइक्रोमैक्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विनीत तनेजा ने कहा, ‘हमने सेल्फी प्रेमियों के लिए हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर का एक बेजोड़ मिश्रण तैयार किया है.’

कैनवस सेल्फी के फीचर्स पर एक नजर:
डिस्प्ले                    : 4.7 इंच (गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन के साथ एचडी डिस्प्ले)
प्रोसेसर                  : 1.7 गीगाहर्ट्ज ओक्टा कोर प्रोसेसर
रैम                        : 2 जबी रैम
मेमोरी                   : 16 इंटरनल जीबी (32 जीबी एक्सपेंडेबल मेमोरी)
ऑपरेटिंग सिस्टम  : एंड्रॉयड 4.4 किटकैट
सिम                     : डुअल सिम (नैनो सिम)
कैमरा                  : सोनी सेंसर और डुअल एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल
फ्रंट कैमरा           : एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल
ऑडियो               : 3.5 एमएम जैक, एफएम रेडियो
कनेक्टीविटी         : 3जी, वाईफाई, ब्लूटूथ, जीपीएस
बैटरी                   : 2300 एमएएच

Advertisement
Advertisement